दंतेवाड़ाः कुआकोंडा ब्लॉक में कोविड-19 ड्यूटी में लगे सहायक शिक्षक विजेंदर गुप्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. सहायक शिक्षक ने आरोप लगाया है कि उसके साथ DRG के जवान ने मारपीट की है. शिक्षक ने बताया कि वह कोविड ड्यूटी के दौरान बुधवार को सुबह 9:30 के आसपास किरन्दुल मार्केट गया हुआ था. जहां उसके साथ मारपीट की गई है. पड़ित शिक्षक का आरोप है कि डीआरडी के जवान ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका कोविड ड्यूटी के लिए जारी पास को भी फेंक दिया है.
शिक्षक से मारपीट का जताया विरोध
पीड़ित शिक्षक ने घटना की शिकायत अपने अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश भरद्वाज से की. मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला ने इसकी जानकारी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दी है. साथ ही इस घटना के विरोध में गुरुवार को छत्तीसगढ़ जिला टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षा कर्मी संघ, सहायक शिक्षक फेडरेशन ने संयुक्त मोर्चा बनाकर विरोध दर्ज कराया है.
कंटेनमेंट जोन का उल्लंंघन: डंडा लेकर निकलीं दो महिला अफसर
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की कलेक्टर से शिकायत
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव से मिलकर आरोपी जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है. संगठन के पदिधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच शिक्षक बिना बीमा और बिना किसी सुरक्षा उपकरण के अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं. इस दौरान कोई भी दुर्व्यवहार करता है उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. इससे जिले के शिक्षकों में गहरा असंतोष है. शिक्षकों ने कहा ऐसी घटना से महामारी काल में कार्य कर रहे सैकड़ों शिक्षकों के मन में भय का वातावरण बन गया है.