ETV Bharat / state

अजीत जोगी को NMDC के रेस्टहाउस में नहीं मिली ठहरने की अनुमति - विधान सभा में दमदारी

JCC-J प्रमुख अजीत जोगी ने NMDC के सीएमडी रेस्टहाउस में ठहरने के लिए कमरा नहीं मिलने पर सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अजीत जोगी को NMDC के रेस्टहाउस में नहीं मिली ठहरने की अनुमति
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Sep 15, 2019, 12:24 PM IST

दंतेवाड़ा: JCCJ प्रमुख अजीत जोगी ने NMDC के सीएमडी रेस्ट हाउस में ठहरने के लिए कमरा नहीं मिलने से कलेक्टर बंगले के बाहर रात गुजारने का फैसला किया. इस दौरान जोगी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब पहले बात हुई थी, तो कलेक्टर बोले ठीक है. अब कमरा नहीं दिया. ये सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.

अजीत जोगी को NMDC के रेस्टहाउस में नहीं मिली ठहरने की अनुमति

उन्होंने कहा कि नंदराज पर्वत सहित बस्तर के कई मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

सोनी सोरी मेरी बेटी की तरह
वहीं उन्होंने गीदम में सोनी सोरी के घर जाने की बात पर कहा कि 'वह मेरी बेटी है. सोनी सोरी बाप जी बोलती है, इसलिए बेटी से मिलने गया था, राजनीतिक माहौल है इसलिए चर्चा तो राजनीति की होगी ही. उससे सहयोग मांगा है. अब सोनी सोरी का व्यक्तिगत फैसला है कि वो राजनीतिक मदद करती हैं कि नहीं".

टेपकांड के लिए करवाएंगे एफआईआर
खरीद फरोख्त के मामले पर उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस की सरकार है तो अभी तो FIR दर्ज नहीं होगी. लेकिन पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट जाएंगे. मामले में निराकरण की अपील करेंगे.

दंतेवाड़ा: JCCJ प्रमुख अजीत जोगी ने NMDC के सीएमडी रेस्ट हाउस में ठहरने के लिए कमरा नहीं मिलने से कलेक्टर बंगले के बाहर रात गुजारने का फैसला किया. इस दौरान जोगी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब पहले बात हुई थी, तो कलेक्टर बोले ठीक है. अब कमरा नहीं दिया. ये सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.

अजीत जोगी को NMDC के रेस्टहाउस में नहीं मिली ठहरने की अनुमति

उन्होंने कहा कि नंदराज पर्वत सहित बस्तर के कई मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

सोनी सोरी मेरी बेटी की तरह
वहीं उन्होंने गीदम में सोनी सोरी के घर जाने की बात पर कहा कि 'वह मेरी बेटी है. सोनी सोरी बाप जी बोलती है, इसलिए बेटी से मिलने गया था, राजनीतिक माहौल है इसलिए चर्चा तो राजनीति की होगी ही. उससे सहयोग मांगा है. अब सोनी सोरी का व्यक्तिगत फैसला है कि वो राजनीतिक मदद करती हैं कि नहीं".

टेपकांड के लिए करवाएंगे एफआईआर
खरीद फरोख्त के मामले पर उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस की सरकार है तो अभी तो FIR दर्ज नहीं होगी. लेकिन पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट जाएंगे. मामले में निराकरण की अपील करेंगे.

Intro:दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्य मंत्री के रुजने के लिए दंतेवाड़ा में जगह ही नही मिली है। अजीत जोगी का कांग्रेस सरकार पर आरोप है कि कलक्टर ने व्यवस्था नही की। पहले जब बात हुई तो कलक्टर बोले ठीक है। इसके बाद एसडीएम ने कहा रुकने के लिए जगह ही नही है। एनएमडीसी कें सीएमडी रेस्टहाउस में कमरा देने के लिए तैयार थे। ये सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। अब कलक्टर बगला के सामने खाट लगा कर कार्यकर्ता सोएंगे। मेरी गाड़ी भी वही खड़ी होगी। चुनाव प्रचार अब वही से होगा।
......




Body:सुजीत इंजीनियर विधान सभा मे रखेगा दमदारी से बात
नाम किसी भी दल का नही लेना चाहूंगा। नंदराज पर्वत सहित बस्तर के कई मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। सुजीत कर्मा पढ़ा लिखा है युवा है। अपनी बात को विधान सभा मे दमदारी से रखेगा। अंगूठा छाप और अशिक्षित लोग विधान सभा मे क्या बात रखेंगे। इस लिए जनता को इससे बेहतर प्रत्याशी नही होगा।
......
सोनी सोरी बेटी बो बाप जी बोलती है
गीदम में सोनी सोरी के घर पर मिला । उन्होंने कहा कि वह मेरी बेटी है। सोनी सोरी बाप जी बोलती है। इस लिए बेटी से मिलने गया था। चूंकि राजनैतिक माहोल हैबिस लिए चर्चा तो राजनीति की होगी ही। उससे सहयोग मांगा है। अब सोनी सोरी का व्यक्ति गत फैसला है कि वो राजनैतिक मदद करती है कि नही।
....


Conclusion:
ऑडियो कांड के लिए करवाएंगे एफआईआर

खरीद फरोख्त के मामले पर उन्होंने कहा कि एफआईआर करवाएंगे। सरकार कांग्रेस की है तो एफआईआर तो नही होगी। लेकिन कोर्ट पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम व अन्य लोगो के खिलाफ जाएंगे। ऑडियो एथेंटिक है। कांग्रेस कुछ भी कर रही है। साड़ियां बांटी जा रही है। किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हो रही है। सरकार में तो कुछ भी कर रहे है। चुनाव आयोग से शिकायत करेगें

Last Updated : Sep 15, 2019, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.