दंतेवाड़ा: JCCJ प्रमुख अजीत जोगी ने NMDC के सीएमडी रेस्ट हाउस में ठहरने के लिए कमरा नहीं मिलने से कलेक्टर बंगले के बाहर रात गुजारने का फैसला किया. इस दौरान जोगी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब पहले बात हुई थी, तो कलेक्टर बोले ठीक है. अब कमरा नहीं दिया. ये सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि नंदराज पर्वत सहित बस्तर के कई मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
सोनी सोरी मेरी बेटी की तरह
वहीं उन्होंने गीदम में सोनी सोरी के घर जाने की बात पर कहा कि 'वह मेरी बेटी है. सोनी सोरी बाप जी बोलती है, इसलिए बेटी से मिलने गया था, राजनीतिक माहौल है इसलिए चर्चा तो राजनीति की होगी ही. उससे सहयोग मांगा है. अब सोनी सोरी का व्यक्तिगत फैसला है कि वो राजनीतिक मदद करती हैं कि नहीं".
टेपकांड के लिए करवाएंगे एफआईआर
खरीद फरोख्त के मामले पर उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस की सरकार है तो अभी तो FIR दर्ज नहीं होगी. लेकिन पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट जाएंगे. मामले में निराकरण की अपील करेंगे.