दंतेवाड़ा: बैलाडीला की पहाड़ियों में हनुमान टेकरी झरने पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों पर प्रशासन ने की चालानी कार्रवाई की. कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है, इधर लोग लॉकडाउन में ढील मिलते ही फिर से लापरवाही बरतने लगे हैं.
लोग बरत रहे लापरवाही
जिले में धारा 144 लगाई गई है और कोरोना नियमों का पालन करने के लिए समझाया जा रहा है, इसके बावजूद कई लोग बिना जरूरी घूमते हुए और बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर यातायात विभाग चालानी कार्रवाई कर रहा है. बस्तर एक पर्यटन नगरी है. यहां विश्व प्रसिद्ध ढोलकाल पर्वत शिखर, चित्रकूट जलप्रपात, बारसूर गणेश मंदिर, हनुमान टेकरी जैसे पर्यटन स्थल लोगों को खूब लुभाते हैं. कोरोना संक्रमण के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर आसपास के पर्यटक पिकनिक मनाने इन क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया, जहां बैलाडीला की पहाड़ियों में हनुमान टेकरी झरने पर कुछ लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे.
जागरूकता भी रेवेन्यू भी: मास्क नहीं लगाने वालों से अब तक 10 लाख रुपये की वसूली
पुलिस ने लोगों को समझाया
इसकी खबर पुलिस-प्रशासन को लगते ही किरंदुल SDOP देवांश राठौर ने तत्काल हनुमान टेकरी झरने के पास टीम भेजकर लापरवाह लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें समझाइश दी. SDOP देवांश राठौर ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए और कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हमने शहर के सभी चौक-चौराहों पर चेक पोस्ट लगाए हैं और आने-जाने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है. जिसके लिए पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, यातायात विभाग 24 घंटे मुस्तैद है, लेकिन हनुमान टेकरी वाटरफॉल देखने लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. इसके लिए हमने अपनी टीम को जंगलों में भी तैनात किया है, ताकि आने वाले समय में कोई घटना ना हो.
राजधानी रायपुर में ट्रैफिक पुलिस ने दोबारा शुरू की चालानी कार्रवाई
लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को किया जा रहा जागरूक
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसके लिए शासन-प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है और दिनरात अपनी सेवाएं अधिकारी-कर्मचारी दे रहे हैं.