दंतेवाड़ा: जिले में रेत के अवैध खनन पर कार्रवाई (Action on illegal sand mining in Dantewada) हुई. सोमवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई प्रकरण दर्ज किए गए. गांव आंवराभाटा में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 4 गाड़ियां जब्त की गई. तुमनार क्षेत्र में मुरुम का अवैध परिवहन करते हुए हाइवा को जब्त किया गया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अवैध रेत खनन पर कार्रवाई के बाद दंतेवाड़ा कलेक्टर ने टास्क फोर्ट गठित की. टीम ने ग्राम पंचायत बालूद का औचक निरीक्षण किया. जहां घर में रेत का भंडारण करते मिला. जिसे छत्तीसगढ़ खनिज नियम 2009 के तहत जब्त किया गया. इसी तरह ग्राम पंचायत तुमनार क्षेत्र में भी मुरुम से भरे हाइवा को जब्त किया गया. जब्त की गई गाड़ियों को कलेक्टर परिसर में रखा गया है.
Action on Illegal Sand Mining: रेत के अवैध खनन पर जांजगीर चांपा प्रशासन की कार्रवाई के बाद हड़कंप
छत्तीसगढ़ में रेत के दाम आसमान छू रहे हैं. लगभग सभी जिलों में रेत का अवैध उत्खनन जारी है. जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने अवैध रेत खनन पर कार्रवाई का आदेश दिया था. जिसके बाद सभी जिलों में रेत के अवैध खनन पर कार्रवाई जारी है.