दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सोमवार को अरनपुर में शहीद हुए जवानों के परिजनों से मिलकर सहानुभूति व्यक्त की. साथ ही पार्टी की तरफ से हरसंभव मदद करने का भी भरोसा दिया गया. आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिनिधि मंडल मेटापाल, बड़ेगुडरा, कमेली, बड़े गादम, मार जून ,कलेपाल समेत समस्त गांवों में जाकर परिवारों से मुलाकात की. इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी बस्तर सचिव तरुणा साबे बेदरकर ने दी.
सरकार को उठाने चाहिए कड़े कदम: आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कड़े शब्दों में कहा कि "सरकार को इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. बंदूक का जवाब कभी भी बंदूक नहीं होता है. शांति बहाल करने के लिए बातचीत का रुख अपनाते हुए इस मामले को गम्भीरता से लेकर सुलझाने का प्रयास करें." कोमल हुपेंडी ने कही कि "आज हमने शहीदों के परिवार की स्तिथि और समस्याओं को जाना. ये सभी गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर हैं. सरकार को इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए शोकाकुल परिवार के भरण पोषण और बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित व्यवस्था करानी चाहिए. ताकि शहीद परिवारों को कुछ हद तक मदद मिल सके."
ये भी पढ़ें: IED attack Dantewada दंतेवाड़ा में 10 जवान शहीद, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
तरुणा साबे बेदरकर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने इस मसले पर सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. जिसमें मांग की गई है कि" सभी शहीद जवानों के परिवार को दिल्ली के तर्ज पर एक करोड़ की मुआवजा राशि मिलनी चाहिए". इसके अलावा शहीद के परिजनों में से एक सदस्य को नौकरी दिया जाना चाहिए. पार्टी के नेताओं ने नक्सलियों के कायरना हरकत की निंदा की है. सरकार से शहीदों के परिजनों के लिए गंभीरता से विचार करने की मांग की है.