दंतेवाड़ा: जेल में बंद आदिवासियों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन के लिए जमा भीड़ को पुलिस ने कुआंकोंडा से खदेड़ दिया है. मौके से समाजसेवी और आम आदमी पार्टी के नेता सोनी सोरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस-प्रशासन के आग्रह करने के बाद भी सोनी सोरी अपने समर्थकों के साथ कुआंकोंडा में डटी थीं. जिसके बाद पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ दिया है. पुलिस का कहना है कि यह भीड़ प्रायोजित तरीके से यहां जमा की गई थी.
पढ़ें : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल छात्रों का स्टाइपेंड 26% बढ़ा
मौके पर मौजूद एसडीएम ने बताया कि समाजसेवी सोनी सोरी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सोनी सोरी को हिरासत में ही रखा गया है. पूरे मामले की एसडीएम लिंगराज सिदार ने पुष्टि की है.