दंतेवाड़ा: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है और अब इसकी चपेट में जवान भी आ रहे हैं. दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनमें 8 CRPF जवान शामिल हैं.
इसके अलावा 1 मजदूर भी संक्रमित पाया गया है. इसकी पुष्टि कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर नवीन दुल्हानी ने की है.
CRPF के 8 जवान कोरोना संक्रमित
जानकारी के मुताबिक क्वॉरेंटाइन सेंटर से 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें CRPF के आठ जवान और एक मजदूर शामिल है. CRPF 195वीं बटालियन के 3 जवान और 231वीं बटालियन के 5 जवान RTPCR रिपोर्ट में पॉजिटिव आई है.
सभी को किया जाएगा जगदलपुर रेफर
पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सभी मरीजों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर करने की तैयारी कर रहा है, जहां कोविड वार्ड में सभी मरीजों का इलाज होगा.
कांकेर में 38 जवान हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
बता दें कि, इससे पहले भी अन्य जिले के कई जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कांकेर जिले के करीब 38 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 34 BSF और SSB के 4 जवान शामिल हैं. कांकेर जिले के बांदे, अंतागढ और गुमडीडीही कैम्पों के जवान संक्रमित पाए गए हैं.
बुधवार और गुरुवार को 1-1 जवान मिले थे पॉजिटिव
बीते बुधवार और गुरुवार को कांकेर जिले के 1-1 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. ये जवान छुट्टी से लौटे थे, जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था और इनकी कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन जवानों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया है.