दंतेवाड़ा: सौर ऊर्जा सामुदायिक सिंचाई योजना के तहत 82 पंजीकृत किसानों को लाभ मिलेगा. विभान ने इसे लेकर तैयारी कर ली है. इस योजना के तहत डेम के माध्यम से सभी किसानों के खेतों तक पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जिससे किसानों के खेतों तक सीधा पानी पहुंचाया जा सके.
किसान साल में तीन फसल ले सकेंगे
सौर ऊर्जा विभाग अधिकारी आरके वर्मा ने बताया कि सौर सामुदायिक सिंचाई योजना के तहत जिले के 82 पंजीकृत किसानों को सौर ऊर्जा पंप के माध्यम से खेतों तक पाइप लाइन बिछाकर पानी पहुंचाया जा रहा है. जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. यहां योजना 2 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से तैयार की जा रही है. जिससे किसानों को अब खेतों में पानी की समस्या दूर हो जाएगी. किसान साल में तीन फसल ले सकेंगे.
किसान हैं खुश
इस योजना के तहत 82 हेक्टेयर भूमि पर पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जिससे टीम के माध्यम से किसानों के खेतों तक पाइप लाइन के माध्यम से सीधा पानी पहुंचेगा. जिससे वह आने वाले समय में सब्जी से लेकर अन्य फसल भी ले पाएंगे. पंजीकृत किसान श्याम लाल ने बताया कि शासन प्रशासन की ओर चलाई जा रही योजना लाभ दायक है. किसानों को सीधा फायदा मिलेगा. पहले हम लोग साल में पानी की कमी से एक ही फसल ले पाते थे इस योजना के तहत अब हमारे खेतों तक पानी पहुंचेगा. आने वाले समय में हम साथ सब्जी के अलावा साल में तीन फसल ले पाएंगे.