दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान के तहत एक महिला सहित आठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से चार नक्सली इनामी हैं.
आत्मसर्मपित नक्सलियों ने कई बड़ी वारदात को दिया है अंजाम
सोमवार को समर्पण करने वाले नक्सलियों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी का प्लाटून नंबर 13 का सदस्य सुरेश ओयामी, कटेकल्याण एरिया कमेटी में कार्यरत महिला एलओएस सदस्य जोगा मंडावी, भैरमगढ़ एरिया कमेटी मिरतुर सदस्य प्रदीप उर्फ पण्डरु, जियाकोडता पंचायत मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर सुले शामिल हैं. सभी नक्सली संगठन में रहकर जवानों पर हमला, आगजनी, तोड़फोड़ और बम लगाने जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं.
10-10 हजार की दी गई प्रोत्साहन राशि
छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल होने पर 10-10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी गई है. एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि समर्पित नक्सलियों में से सुरेश आयामी, जोगा मंडावी, प्रदीप कोवासी और सुले कवासी पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक-एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था. समर्पित नक्सली साल 2015 से 2019 के बीच कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं.
दंतेवाड़ा: 5 नक्सलियों ने 'लाल आतंक' से तोड़ा नाता, SP के सामने किया सरेंडर
कुल 248 नक्सली कर चुके हैं आत्मसमर्पण
जिला पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक नक्सलियों से प्रभावित होकर विभिन्न गांवों के रहने वाले ग्रामीण नक्सली संगठन से जुड़ गए थे. इनकी घर वापसी को लेकर बड़े स्तर पर नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अब तक 67 इनामी सहित कुल 248 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.