ETV Bharat / state

Corona Effect: फागुन मड़ई में पहली बार 500 साल पुरानी परंपरा टूटी - corona cases in dantewada

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. जिसका असर आम जनजीवन से लेकर पर्व-त्योहारों पर भी पड़ रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण दंतेवाड़ा आयोजित होने वाले मड़ई मेले में 500 साल पुरानी परंपरा इस बार तोड़ दी गई है.

500 year old tradition broken in Fagun Madai in dantewada
फागुन मड़ई में 500 साल बाद टूटी परंपरा
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 9:29 AM IST

Updated : Mar 26, 2021, 11:27 AM IST

दंतेवाड़ा: फागुन मड़ई में पहली बार 500 साल पुरानी परंपरा को तोड़ा गया. आज दूरदराज से आए सभी देवी-देवता वापस अपने-अपने धाम लौट जाएंगे. कोरोना गाइडलाइन के चलते प्रशासन और मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है. पांचवीं पालकी के बाद यह निर्णय अंचल से आए देवी-देवता के प्रतीक चिन्हों के साथ पहुंचे पुजारी-सेवादारों को सुनाया जाएगा. आज चिन्हित देवी-देवताओं को छोड़कर सभी को विदाई दी जाएगी, जबकि मंदिर में पूजा-अनुष्ठान और पर्व की अन्य परंपराओं का निर्वहन पहले की तरह ही चलता रहेगा.

फागुन मड़ई में 500 साल बाद टूटी परंपरा

दंतेवाड़ा: पढ़ापुर में आयोजित किया गया बेनपाल मड़ई मेला

इस साल नहीं होगा फागुन मड़ई मेले का आयोजन

कोरोना संक्रमण के चलते इस साल फागुन मड़ई में मेले का आयोजन नहीं हो रहा है. झूला और मीना बाजार सहित बाहर से आने वाले दुकानदारों को भी मना कर दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों से देव लाट, बैरक और छत्र लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी सीमित कर दी गई है.

फरसपाल में मड़ई मेला का आयोजन, लोगों संग झूमते दिखे कलेक्टर

आस्था पर महामारी भारी

यहां तक की मंदिर परिसर में प्रवेश से पूर्व कोरोना जांच कराई जा रही है. प्रशासन और मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि पर्व के दौरान मंदिर और इलाके में भीड़भाड़ न हो. इसके लिए कुछ देवी-देवताओं के साथ पहुंचे लोग ही पर्व समाप्ति तक मंदिर परिसर में रहेंगे, बाकियों को होली के पहले ही आज विदा कर दिया जाएगा. इसकी सूचना प्रधान पुजारी हरेन्दनाथ जिया ने लोगों को दी.

जानें होलिका दहन और होली के लिए शुभ मुहूर्त और इसका महत्व

लगाई जा सकती है धारा 144

माना जा रहा है कि आज देवी-देवताओं की विदाई के बाद दंतेवाड़ा में धारा 144 लगाई जा सकती है. प्रधान पुजारी हरेन्दनाथ जिया ने बताया कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हमने बड़े दुख के साथ लोगों को सूचित किया है कि इस बार फागुन मेले के छठवें दिन दूरदराज से आए देवी-देवताओं की विदाई की जाएगी.

अमन की टोली के संग लीजिए फाग गीत 'होरी तिहार हे' का मजा

दंतेवाड़ा: फागुन मड़ई में पहली बार 500 साल पुरानी परंपरा को तोड़ा गया. आज दूरदराज से आए सभी देवी-देवता वापस अपने-अपने धाम लौट जाएंगे. कोरोना गाइडलाइन के चलते प्रशासन और मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है. पांचवीं पालकी के बाद यह निर्णय अंचल से आए देवी-देवता के प्रतीक चिन्हों के साथ पहुंचे पुजारी-सेवादारों को सुनाया जाएगा. आज चिन्हित देवी-देवताओं को छोड़कर सभी को विदाई दी जाएगी, जबकि मंदिर में पूजा-अनुष्ठान और पर्व की अन्य परंपराओं का निर्वहन पहले की तरह ही चलता रहेगा.

फागुन मड़ई में 500 साल बाद टूटी परंपरा

दंतेवाड़ा: पढ़ापुर में आयोजित किया गया बेनपाल मड़ई मेला

इस साल नहीं होगा फागुन मड़ई मेले का आयोजन

कोरोना संक्रमण के चलते इस साल फागुन मड़ई में मेले का आयोजन नहीं हो रहा है. झूला और मीना बाजार सहित बाहर से आने वाले दुकानदारों को भी मना कर दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों से देव लाट, बैरक और छत्र लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी सीमित कर दी गई है.

फरसपाल में मड़ई मेला का आयोजन, लोगों संग झूमते दिखे कलेक्टर

आस्था पर महामारी भारी

यहां तक की मंदिर परिसर में प्रवेश से पूर्व कोरोना जांच कराई जा रही है. प्रशासन और मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि पर्व के दौरान मंदिर और इलाके में भीड़भाड़ न हो. इसके लिए कुछ देवी-देवताओं के साथ पहुंचे लोग ही पर्व समाप्ति तक मंदिर परिसर में रहेंगे, बाकियों को होली के पहले ही आज विदा कर दिया जाएगा. इसकी सूचना प्रधान पुजारी हरेन्दनाथ जिया ने लोगों को दी.

जानें होलिका दहन और होली के लिए शुभ मुहूर्त और इसका महत्व

लगाई जा सकती है धारा 144

माना जा रहा है कि आज देवी-देवताओं की विदाई के बाद दंतेवाड़ा में धारा 144 लगाई जा सकती है. प्रधान पुजारी हरेन्दनाथ जिया ने बताया कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हमने बड़े दुख के साथ लोगों को सूचित किया है कि इस बार फागुन मेले के छठवें दिन दूरदराज से आए देवी-देवताओं की विदाई की जाएगी.

अमन की टोली के संग लीजिए फाग गीत 'होरी तिहार हे' का मजा

Last Updated : Mar 26, 2021, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.