ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: सर्चिंग के दौरान पांच संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार - सर्चिंग

किरंदुल थाने क्षेत्र में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान पांच लोगों को नक्सली होने के संदेह में पकड़ा है.

ध्वस्त स्मारक
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 3:35 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. किरंदुल थाने क्षेत्र में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान पांच लोगों को नक्सली होने के संदेह में पकड़ा है. सभी को पूछताछ के लिए किरंदुल थाना लाया गया. इसमें एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं. एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टि की है.

संदिग्ध नक्सलियों के नाम गुड्डी राम कुंजाम, हुर्रा कुंजाम, हुर्रा कुंजमी, देवा कड़ती और लखमे कुंजाम बताए जा रहे हैं, जो हिरोली गांव के विभिन्न पारा के रहने वाले हैं. सर्चिंग के दौरान पुलिस ने हिरोली के जंगल में नक्सलियों की एक नए स्मारक को भी तोड़ गिराया है. ये स्मारक सीमेंट कंक्रीट से तैयार किया गया था.

एसपी अभिषेक पल्लव ने पुष्टि करते हुए कहा है कि सभी संदिग्ध नक्सली वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. फिलहाल किरंदुल थाना पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

दंतेवाड़ा: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. किरंदुल थाने क्षेत्र में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान पांच लोगों को नक्सली होने के संदेह में पकड़ा है. सभी को पूछताछ के लिए किरंदुल थाना लाया गया. इसमें एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं. एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टि की है.

संदिग्ध नक्सलियों के नाम गुड्डी राम कुंजाम, हुर्रा कुंजाम, हुर्रा कुंजमी, देवा कड़ती और लखमे कुंजाम बताए जा रहे हैं, जो हिरोली गांव के विभिन्न पारा के रहने वाले हैं. सर्चिंग के दौरान पुलिस ने हिरोली के जंगल में नक्सलियों की एक नए स्मारक को भी तोड़ गिराया है. ये स्मारक सीमेंट कंक्रीट से तैयार किया गया था.

एसपी अभिषेक पल्लव ने पुष्टि करते हुए कहा है कि सभी संदिग्ध नक्सली वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. फिलहाल किरंदुल थाना पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

Intro:दंतेवाड़ा।

सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी ने पांच लोगों को नक्सली संदेह में पकड़ा है। उन्हें पूछताछ के लिए किरंदुल थाना लाया गया। एक महिला और चार पुरुष शामिल है। जिनके नाम गुड्डी राम कुंजाम पिता स्वर्गीय हूंगा, हुर्रा कुंजाम पिता जोगा कुंजाम, हुर्रा कुंजमी पिता छन्नू कुंजमी, देवा कड़ती पिता हूँगा कड़ती और लखमे कुंजाम पिता जोगा कुंजाम बताए गए हैं। सभी हिरोली गांव के विभिन्न पारा के निवासी हैं।
Body:उधर पुलिस ने हिरोली के ही जंगल में नक्सलियों के एक स्मारक भी तोड़ गिराए। यह नया स्मारक सीमेंट कंक्रीट से तैयार किए गए थे।Conclusion:एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने पुष्टि करते हुए कहा की या सभी वारदात को अंजाम दे की प्लानिंग कर रहे थे। किरंदुल थाना पुलिस पूछताछ कर रहिए थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.