दंतेवाड़ा : लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर एक इनामी समेत 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के सामने सभी नक्सलियों ने सरेंडर किया. तीन नक्सलियों पर गुडसे पंचायत के कटेकल्याण क्षेत्र में आगजनी, बैनर, पोस्टर फेंकना, रूट काटना, IED ब्लास्ट करने जैसे अपराध दर्ज है. लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर सभी नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया.
तीनों नक्सली गुडसे पंचायत थाना कटेकल्याण एरिया में सक्रिय थे. तीनों नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की पॉलिसी के तहत आत्मसमर्पण के बाद समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए एसपी अभिषेक पल्लव ने 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की.
दंतेवाड़ा: एक इनामी समेत 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर
लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 86 इनामी सहित कुल 324 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर्ड नक्सलियों को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है.अभिषेक पल्लव ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सलियों का सरेंडर कराया जा रहा है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मुख्य धारा में जुड़ने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से नक्सलियों को वापस लौटने का एक मौका मिल रहा है. पुलिस के डर से छिपे नक्सली वापस मुख्य धारा में लौट रहे हैं.