ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 1 इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार - दंतेवाड़ा की खबर

दंतेवाड़ा में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान 1 इनामी सहित 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली IED बम लगाने, लूटपाट करने जैसे कई बड़ी घटनाओं में शामिल रह चुके हैं.

naxal arrested in dantewada
3 नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 7:40 PM IST

दंतेवाड़ा: बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल उन्नमूलन अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. दंतेवाड़ा पुलिस ने 1 इनामी सहित 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से नक्सलियों के चिकपाल और कलेपाल के जंगलों में होने की सूचना मिली थी.

1 इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को कटेकल्याण पुलिस और DRG के जवानों को चिकपाल और कलेपाल के जंगलों लिए रवाना किया गया था. जवानों को देखकर नक्सली जंगल की ओर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.

कई वारदातों में शामिल थे तीनों नक्सली
गिरफ्तार इनामी नक्सली का नाम पांडू मड़ावी बताया जा रहा है जो डब्बा क्षेत्र में डीकेएमएस का अध्यक्ष था. पांडू मड़ावी पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था. गिरफ्तार नक्सली लंबे समय से नक्सल संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे. गिरफ्त में आए सभी नक्सलियों पर आगजनी, IED लगाने और लूटपाट करने का आरोप है. सभी नक्सलियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.

दंतेवाड़ा: बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल उन्नमूलन अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. दंतेवाड़ा पुलिस ने 1 इनामी सहित 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से नक्सलियों के चिकपाल और कलेपाल के जंगलों में होने की सूचना मिली थी.

1 इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को कटेकल्याण पुलिस और DRG के जवानों को चिकपाल और कलेपाल के जंगलों लिए रवाना किया गया था. जवानों को देखकर नक्सली जंगल की ओर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.

कई वारदातों में शामिल थे तीनों नक्सली
गिरफ्तार इनामी नक्सली का नाम पांडू मड़ावी बताया जा रहा है जो डब्बा क्षेत्र में डीकेएमएस का अध्यक्ष था. पांडू मड़ावी पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था. गिरफ्तार नक्सली लंबे समय से नक्सल संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे. गिरफ्त में आए सभी नक्सलियों पर आगजनी, IED लगाने और लूटपाट करने का आरोप है. सभी नक्सलियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.

Intro:दंतेवाडा - बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल उन्नमूलन अभियान के तहत पुलिस को एक और सफ़लता हाथ लगी है। दंतेवाड़ा पुलिस ने 1 इनामी सहित 3 माओवादी को गिरफ्तार किया है। मुख़बिर की सूचना पर आज कटेकल्याण पुलिस व DRG के जवानों को चिकपाल और कलेपाल के जंगलों में रवाना किया गया था। पुलिस जवान को देखते हुये संदिग्ध जंगल की ओर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर जवानों ने धर दबोचा। गिरफ्त में आये नक्सलियो में से एक पांडू मड़ावी पर 1 लाख का इनाम छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषित किया था, वहीं पांडू मड़ावी डब्बा क्षेत्र में डीकेएमएस अध्यक्ष था। गिरफ्तार हुये सभी माओवादी लंबे अरसे से नक्सल संगठन से जुड़कर काम किया करते थे। गिरफ्तार नक्सलियों पर आगज़नी, IED बम लगाना व लूटपाट करने का आरोप है। सभी माओवादियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।Body:.Conclusion:.
Last Updated : Jan 17, 2020, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.