दंतेवाड़ा: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. SDM लिंगराज सिद्धार्थ ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड का इंतजाम दुरुस्त करते हुए वहां पर लगातार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिले में 274 लोगों को घर में ही आइसोलेट किया गया है.
SDM ने बताया कि 4 लोगों को हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. चारों मरीज विदेश से वापस आए थे, इसलिए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. इसमें से एक मरीज का ब्लड सैंपल रायपुर भेजा गया है, वहीं तीन मरीज को सर्दी-खांस की शिकायत थी, उनके इलाज के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है.