दंतेवाड़ा: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान शुक्रवार को 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. 12 नक्सलियों ने एसपी व कलेक्टर के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.
दरअसल, नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है. इनामी नक्सली भीमे कवासी पर 1 लाख का इनामी घोषित था. भीमे कवासी DAKMS अध्यक्ष के रूप में सक्रिय था. साथ ही ये सभी 12 नक्सली पिछले कई सालों से संगठन से जुड़ रसद व्यवस्था, मीटिंग के लिए गांववालों को इकठ्ठा करना, रोड खोदना, पुलिस की रेकी करने जैसे कामों में सक्रिय थे.
बता दें कि ये 12 नक्सलियों ने मतदान केंद्र सुरनार के सामने आत्मसमर्पण किया है.