जगदलपुर: यहां पर आयोजित बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हो चुकी है. सीएम भूपेश बघेल ने बैठक में बड़ी घोषणा की है. उन्होंने बस्तर को नई सौगात देते हुए कहा कि बस्तर में कनिष्ठ चयन बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही इंद्रावती प्राधिकरण का भी गठन किया जाएगा. वहीं आउटसोर्सिंग बंद की जाएगी. आदिवासी संग्रहालय बनाने के साथ ही जगदलपुर में एनएमडीसी मुख्यालय बनाने की मांग की जाएगी.
बता दें कि आज गुरुवार को बस्तर विकास प्राधिकरण की पहली बैठक थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे हुए हैं.
फसर भी मौजूद
बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश के मंत्री शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय, बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज और संभाग के सभी कांग्रेसी विधायक शामिल हुए. वहीं पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, नक्सल डीजी गिरधारी नायक, मुख्य सचिव सुनील कुजुर समेत प्रशासन के आला अधिकारी व संभाग के सातों जिलों के कलेक्टर एसपी भी मीटिंग में मौजूद रहे. बता दें कि प्राधिकरण के अध्यक्ष बस्तर के स्थानीय विधायक लखेश्वर बघेल हैं, वहीं उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी हैं.
क्या होगा बैठक में
लगभग एक घंटे तक चली इस बैठक में बस्तर में अब तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सातों जिले के एसपी व कलेक्टर की बैठक लेंगे, जिसमें हर जिले में विकास के साथ साथ नक्सल मुद्दे पर सभी एसपी से बात करेंगे.