बिलासपुर: कंपनी गार्डन में झूला झुलाने के नाम पर दो नाबालिगों ने एक किशोर को चाकू मार दिया और फरार हो गए. पुलिस ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. फरार साथी की तलाश जारी है.
मार्निंग वॉक पर निकले युवक के साथ चाकूबाजी: सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि "चाकूबाजी की घटना सुबह 6:00 बजे की है. प्रार्थी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया कि वह मगरपारा में रहता है. सुबह 5:30 बजे अपने साथी रघुराज के साथ मॉर्निंग वॉक करने कंपनी गार्डन गया हुआ था. इस दौरान कुछ लड़के वहां पहुंचकर उनसे झूला झुलाने को कहा. मना करने पर उसके साथी के पैर पर चाकू घोंप दिया.
आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया: सुबह सुबह इस घटना को अंजाम देने वाले लड़कों के बारे में जानकारी मिली है कि वे सरकंडा नाला के पास रहने वाले 3 लड़के है. पार्क में झूला से हटने को लेकर पहला विवाद और गाली गलौज करने लगे और फिर युवक के पैर में चाकू मार दिया. लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने पर वे फरार हो गए. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घायल को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक के जांघ में फंसे चाकू को डॉक्टरों ने बड़ी मशक्कत के बाद ऑपरेशन कर बाहर निकाला.
पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. फरार आरोपी की तलाश जारी है.