ETV Bharat / state

Gangwar In Bilaspur: बिलासपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े युवक की हत्या - सिरगिट्टी पुलिस थाना

बिलासपुर में एक बार फिर गैंगवार का मामला सामने आया है. मंगलवार शाम शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में डुटी हुई है.

Youth killed in gangwar in bilaspur
बिलासपुर में गैंगवार
author img

By

Published : May 17, 2023, 7:44 AM IST

Updated : May 17, 2023, 4:35 PM IST

पुरानी रंजिश में युवक की हत्या

बिलासपुर: शहर में एक के बाद एक गैंगवार जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश में 5-6 युवकों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला: घटना बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है. नयापारा गणेश नगर निवासी 25 वर्षीय पवन सोनी मंगलवार शाम अपने घर से दुकान जाने के लिए निकला था. इसी दौरान गणेश नगर तिराहे के पास 5-6 युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पवन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार किए गए. घटनास्थल पर ही पवन की मौत हो गई.

पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका: मृतक के भाई के मुताबिक, "आरोपी युवक ने मृतक पवन सोनी के दुकान पर लगे कैमरे को एक दिन पहले तोड़ दिया था. जिसकी रिपोर्ट लिखाने युवक सिरगिट्टी पुलिस थाना गया था. लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया. हालांकि दूसरे दिन दोपहर आरोपी ने पवन सोनी से आकर माफी मांगा था और मामला शांत हो गया था. लेकिन देर शाम को मेरे भाई की हत्या हो गई."

surguja : अंबिकापुर में कैसे RRR सेंटर हुआ हिट ?

  1. छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग की पढ़ाई से विद्यार्थियों ने क्यों बनाई दूरी ?
  2. Surguja: 11 वर्ष की मासूम के साथ गैंग रेप, आरोपी सलाखों के पीछे

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल: बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है. बीते दिनों पवन का कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था. हालांकि मृतक का भी कोरबा और सिरगिट्टी थाना में पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सिरगिट्टी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.पुलिस कुछ आरोपियों के पहचान की बात भी कह रही है. शहर में एक के बाद एक हो रहे चाकूबाजी और गैंगवार की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पुरानी रंजिश में युवक की हत्या

बिलासपुर: शहर में एक के बाद एक गैंगवार जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश में 5-6 युवकों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला: घटना बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है. नयापारा गणेश नगर निवासी 25 वर्षीय पवन सोनी मंगलवार शाम अपने घर से दुकान जाने के लिए निकला था. इसी दौरान गणेश नगर तिराहे के पास 5-6 युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पवन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार किए गए. घटनास्थल पर ही पवन की मौत हो गई.

पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका: मृतक के भाई के मुताबिक, "आरोपी युवक ने मृतक पवन सोनी के दुकान पर लगे कैमरे को एक दिन पहले तोड़ दिया था. जिसकी रिपोर्ट लिखाने युवक सिरगिट्टी पुलिस थाना गया था. लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया. हालांकि दूसरे दिन दोपहर आरोपी ने पवन सोनी से आकर माफी मांगा था और मामला शांत हो गया था. लेकिन देर शाम को मेरे भाई की हत्या हो गई."

surguja : अंबिकापुर में कैसे RRR सेंटर हुआ हिट ?

  1. छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग की पढ़ाई से विद्यार्थियों ने क्यों बनाई दूरी ?
  2. Surguja: 11 वर्ष की मासूम के साथ गैंग रेप, आरोपी सलाखों के पीछे

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल: बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है. बीते दिनों पवन का कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था. हालांकि मृतक का भी कोरबा और सिरगिट्टी थाना में पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सिरगिट्टी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.पुलिस कुछ आरोपियों के पहचान की बात भी कह रही है. शहर में एक के बाद एक हो रहे चाकूबाजी और गैंगवार की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Last Updated : May 17, 2023, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.