बिलासपुर : आजकल आधी रात को सड़क पर जन्मदिन सेलिब्रेट करना एक ट्रेंड सा बनते जा रहा है.अक्सर युवा आधी रात को बीच सड़क में केक काटने के बाद शराब के नशे में हुड़दंग करते हैं.पिछले कुछ समय में कई शहरों में ऐसे मामले देखे गए हैं. कुछ दिनों पहले ही आईजी रतनलाल डांगी ने इस पर संज्ञान लेते हुए सड़क पर जन्मदिन मनाने वालों को चेतावनी दी थी. साथ ही ऐसे मामलों में गिरफ्तारी की निर्देश दिए थे. लिहाजा Bilaspur में एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है.जो आधी रात को सड़क पर जन्मदिन मना रहा था.पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार बरामद किया youth jailed for Birthday celebration in road है.
कहां का है मामला : रविवार रात सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली की कुछ युवक सड़क पर तलवार जैसे औजार से केक काटकर जन्मदिन मना रहे हैं. इस पर सिविल लाइन थाना स्टाफ मौके पर पहुंची. इस दौरान मस्ती में चूर अपना बर्थ डे मना रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया. Civil Line Police Station Area थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि '' इमलीपारा रोड में बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा होकर एक युवक का तलवार से केक काटकर जन्मदिन मना रहे थे.मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइन थाने से टीम को मौके पर भेजा गया. जहां पेट्रोलिंग पुलिस ने गेवरा बस्ती कुसमुंडा कोरबा के रहने वाले साहिल खान को पकड़ा. उसके पास से तलवार भी बरामद किया गया.''
ये भी पढ़ें- अलग रह रही पत्नी के नाम पर लोन लेने वाला गिरफ्तार
दोस्त दोस्त ना रहे : वैसे तो दोस्त का बर्थ डे मनाने के लिए कई दोस्त मौके पर थे. लेकिन जैसे ही पुलिस पहुंची वैसे बर्थ डे बॉय बीच सड़क पर अकेला रह गया.लिहाजा जनाब की बाकी पार्टी हवालात में करने के लिए पुलिस थाने ले आई.क्योंकि हैप्पी बर्थ टू यू कहने वाले दोस्त भाग चुके थे. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी अमेरी क्षेत्र में रहने वाले युवक बीच रोड पर जन्मदिन मना रहा था. जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी तकलीफ हुई थी. इस मामले में भी पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना दी जिस पर पुलिस मौके में पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक के पास से हथियार बरामद किया गया Bilaspur crime news था.