बिलासपुर: रतनपुर थाना अंतर्गत पचरा गांव में छठी कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. पाली थाना अंतर्गत ग्राम पोड़ी का रहने वाला 21 साल का प्रदीप साहू बुधवार को अपनी बहन के घर पचरा में छठी कार्यक्रम में शामिल होने आया था. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल पर पोड़ी लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में युवक की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे युवक की मौत हो गई.
रतनपुर पचरा रोड पर जंगल के करीब हुए हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया जिसे 108 की मदद से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.