तखतपुर : लोकसभा चुनाव में हजारों युवा पहली बार वोट करेंगे, ऐसे में इन वोटरों को ऐसी सरकार चाहिए जो उन्हें रोजगार मुहैया करवा सके. तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे हजारों युवा हैं, जो एमए तक की डिग्री हासिल कर बेरोजगार घूम रहे हैं. वहीं रोजगार कार्यालय भी इन युवाओं के कोई काम नहीं आ रहा है, क्योंकि रजिस्ट्रेशन के 3 साल बाद भी उन्हें एक भी बार जॉब अलर्ट नहीं मिला है.
तखतपुर विधानसभा में हजारों युवा ऐसे हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. युवाओं का कहना है कि वो अपना मत ऐसी सरकार को देंगे जो उन्हें रोजगार देगी, क्योंकि मैट्रिक से लेकर एमए तक करने वाले युवा बेरोजगार घूम रहे हैं.
5 साल बाद भी नहीं मिला जॉब अलर्ट
युवाओं के मुताबिक माता-पिता का सहारा बनने के समय में वो उन पर आश्रित हैं. इसके साथ ही युवाओं का कहना है कि, 'रोजगार दिलाने में रोजगार कार्यालय कोई भूमिका नहीं निभा रहा है. पंजीयन कराने के 2 से 3 साल बाद भी उन्हें आज तक रोजगार कार्यालय से उन्हें कोई जॉब अलर्ट नहीं मिला है'.
रोजगार कार्यालय पर उठे सवाल
रोजगार कार्यालय में पंजीयन करवाने के बावजूद युवाओं को जॉब अलर्ट नहीं मिलना पंजीयन रोजगार कार्यालय के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहा है.