बिलासपुर: गुंडागर्दी करना युवा कांग्रेस (youth congress bilaspur) के नेताओं को अब भारी पड़ गया है. पार्टी ने शिवा नायडू और ऋषि कश्यप दोनों को निलंबित कर दिया है. इनमें से एक विधानसभा युवक कांंग्रेस अध्यक्ष और दूसरा महासचिव था.
गुंडागर्दी करने वाले युवक कांग्रेस नेता पार्टी से निलंबित
गुंडागर्दी के आरोप में जेल गए विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष शिवा नायडू और महासचिव ऋषि कश्यप के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है. युवक कांग्रेस ने दोनों नेताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल (Subodh Haritwal) ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. युंका के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि वह किसी भी तरह के आपराधिक कृत्य का समर्थन नहीं करते. भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कार्रवाई का डंडा अनवरत चलता रहेगा.
सरकार के ढाई साल होने पर भाजपा घेराबंदी की तैयारी में
दुकान पर कब्जे को लेकर हुई थी मारपीट
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व पुराना बस स्टैंड रोड पर दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई थी. जिसमे चोटिल हुए अभय बरुआ को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष शिवा नायडू और युंका महासचिव ऋषि कश्यप सहित दूसरे पक्ष के इस्माइल खान, शाहनवाज़ और सोहराब गिरफ्तार किया था. फिलहाल सभी आरपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.