बिलासपुर: नेतागिरी करना आसान नहीं है.फिर कुछ लोग नेता बनने की आड़ में गुंडे बनते जा रहे हैं. ऐसा ही एक नया नया गुंडा बिलासपुर में पैदा हो गया है.जनाब राजू यादव युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष हैं. जिन्हें नेतागिरी तो करनी है लेकिन जेब से पैसे नहीं खर्चने.यानी फोकट का चंदन घिस ले रे वंदन वाला हिसाब किताब है. जाहिर सी बात है कि छुटभैया नेता जी होंगे तो उन्हीं की तरह उनके चेले चपाटी भी होंगे.तो कहानी ऐसी है कि राजू यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले खूब मुफ्त की चाय पी.जब गरीब चायवाले ने अपने पैसे मांगे तो अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी.
चायवाले की पिटाई : इस घटना क्रम में जब चाय दुकान संचालक ने चाय का पैसा मांगा तो कांग्रेस के युवा नेता ने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया. इधर पीड़ित चाय वाले की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस नेता सहित उसके साथियों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पूरा मामला 31 जनवरी की रात का है. जहां तारबाहर थाना क्षेत्र के एफसीआई चौक से तारबाहर जाने वाले सड़क के पास का है. जहां मोहनीश नाम के युवक चाय दुकान का संचालन करता है. बताया जा रहा है, युवा कांग्रेस नेता राजू यादव अपने साथी मैडी राव,अक्षय और अन्य के साथ मोहनीश के चाय दुकान पहुंचा.यहां सभी ने चाय का ऑर्डर किया और चाय पीने के बाद बिना पैसे दिए जाने लगे.
रुपए मांगने पर विवाद : दुकान संचालक ने उससे पहले और अभी के उधार पैसे की मांग की तो कांग्रेस नेता और उसके साथी विवाद करने लगे चाय के पैसे मांगने को लेकर गुस्साए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजू यादव ने मोहनीश की पिटाई शुरू कर दी.देखते ही देखते उसके साथियों ने भी उसे घेर लिया और लात-घूंसे से जमकर मारपीट की. मारपीट में चाय दुकान संचालक को गंभीर चोट आई है. घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में चोर बने लोगों के लिए परेशानी
पहले भी हो चुका है विवाद : बिलासपुर रेलवे क्षेत्र के कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मोती थारवानी का भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसमें वह ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस जवान से विवाद करते दिख रहे थे. जिसके बाद मामले में काफी राजनीतिक तूल पकड़ा था.