बिलासपुर: सिविल लाइन थाने में घेराव करने वाले लगभग 80 लोगों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है. युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने के मामले में हमलावरों के खिलाफ धारा 307 जोड़ने थाने का घेराव कर दबाव बनाने की कोशिश किया गया था. जिस पर शासकीय कार्य को बाधित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.
युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पर हमले का मामला: करीब 2 जून को मस्तूरी थाना क्षेत्र के युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत अपने साथियों के साथ कांग्रेस भवन गया था. वह संगठन की बैठक में शामिल होने के बाद वापस लौटते वक्त मैग्नेटो मॉल के पास पहुंचे थे. इसी दौरान मस्तूरी जनपद अध्यक्ष नितेश सिंह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे. उन लोगों ने विश्वजीत पर हॉकी और बेसबॉल से जानलेवा हमला कर दिया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था.
मामले में 6 हमलावर गिरफ्तार: मारपीट में घायल विश्वजीत को गंभीर हालात मे अस्पताल में भर्ती कराया गया. समर्थकों ने देर रात तक थाने का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया था. दूसरे दिन भी लोगों ने थाने में धरना प्रदर्शन कर हमलावरों के खिलाफ धारा 307 जोड़ने की मांग की थी. मामले मे सिविल लाइन पुलिस सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर करीब 6 हमलावरों को गिरफ्तार किया था.
धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज: घेराव और धरना प्रदर्शन के दौरान थाने में फरियाद लेकर आने वाले पीड़ितों और पुलिसकर्मियों को काम करने में परेशानी हुई था. सिविल लाइन पुलिस ने धरना प्रदर्शन कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले घायल विश्वजीत के समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज से धरना प्रदर्शन करने वाले अज्ञात समर्थकों की पहचान कर कार्रवाई किया जाएगा.