बिलासपुर : बिल्हा थाना क्षेत्र (Bilha police station area) में एक युवक के द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लेने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ट्रेन से कटकर जान देने वाले युवक के परिजन अब पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे (accuses police of harassment ) हैं.इसके विरोध में परिजन और इलाके के ग्रामीण बड़ी संख्या में बिल्हा थाने का घेराव करने पहुंचे
कब का है मामला : यह पूरा मामला सोमवार का बताया जा रहा है. जहां हरिशचन्द गेंदले नाम के युवक ने रेल से कटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पर परिजन आरोप लगा रहे हैं कि एक स्कूली छात्रा जब साइकल से अपने घर लौट रही थी. उस दौरान हरीश गेंदले की बाइक से उसकी टक्कर हो गयी थी. जिस पर दोनों का विवाद हुआ. बाद में छात्रा ने इस बात की शिकायत बिल्हा थाने में कर दी. पुलिस ने मामले में हरिशचंद्र और उसके पिता को थाने में बुलाया और उसके साथ पुलिस ने मारपीट की.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में महिलाओं के मारपीट का वीडियो वायरल
आरक्षक पर पैसा मांगने का आरोप : आरोप ये भी है कि इस मामले में थाने के आरक्षक ने उससे 20 हजार रुपये देने की मांग की. उसके बाद खबर आई कि हरीश ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद युवक के परिजन भड़क गए और ग्रामीणों के साथ थाने का घेराव कर दिया.