ETV Bharat / state

''मेरे जाने के बाद समझोगे मेरी कीमत'' और फंदे पर झूला युवक - Pamgarh youth commits suicide in Bilaspur

बिलासपुर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वो अपने परिवारवालों से नाराज (Youth commits suicide in Bilaspur) था.

Youth commits suicide in Bilaspur
''मेरे जाने के बाद समझोगे मेरी कीमत'' और फंदे पर झूला युवक
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 4:50 PM IST

बिलासपुर : परिवार वालों की नाराजगी को लेकर दुखी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर(Youth commits suicide in Bilaspur) ली. सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले पामगढ़ के युवक की लाश घर में फंदे पर लटकी मिली. पुलिस ने मामला कायम कर लिया है. युवक ने मोबाइल में अपना आखिरी संदेश माता-पिता के लिए लिखा था. जिसमे उसने ये कहा था कि मरने के बाद उसकी कीमत का अंदाजा लगेगा.

किसने की आत्महत्या : सरकंडा थाना क्षेत्र (Sarkanda police station area of Bilaspur) में रहने वाला युवक अंकित राय ने सोमवार की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अंकित ने अपने मोबाइल में एक मैसेज टाइप कर स्क्रीन शॉट लिया था. जिसमें लिखा है कि ''मम्मी पापा आप लोग मेरी कीमत नहीं समझते हैं. मेरे जाने के बाद आप लोगों को मेरी कीमत समझ में आएगी.'' इस मामले में सरकंडा पुलिस ने मामला कायम कर लिया है.

कहां रहता था मृतक: जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ में रहने वाले उमेन्द्र राय सरकंडा बिलासपुर के राजीव विहार में परिवार सहित रहता (Pamgarh youth commits suicide in Bilaspur) है. उमेन्द्र का 21 साल का बेटा अंकित राय अपने मामा सीताराम के घर में रहता था और उसका परिवार भी वहीं रहता है. सोमवार को परिवार के सभी लोग अपने गृह ग्राम पामगढ़ गए थे. इस दौरान अंकित घर में अकेला था. दोपहर करीब 2 बजे उसका मामा सीताराम घर पहुंचा, तब अंकित की लाश कमरे में फंदे पर लटक रही थी. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अंकित 12वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद आईटीआई की ट्रेनिंग कर रहा था. वह पिछले एक साल से बिलासपुर में रहता था. उसके साथ उसके माता-पिता भी रहते थे. सोमवार को उसे घर में छोड़कर परिजन अपने गांव गए थे.

ये भी पढ़ें- "बार-बार कह रही थी शादी करो या मार डालो...इसलिए मार डाला"

क्यों की आत्महत्या : सरकंडा पुलिस ने बताया कि ''सोमवार शाम घटना की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचने पर शव को फंदे से नीचे उतरवाया और युवक की तलाशी ली. इस दौरान उसके जेब से मोबाइल मिला. जांच में पता चला कि छात्र ने मोबाइल में मैसेज टाइप कर रखा था और स्क्रीन शॉट भी लिया था. उसमें लिखा था कि मम्मी पापा आप लोगों को मेरी कीमत नहीं मालूम. मेरे जाने के बाद आप लोगों को मेरी कीमत समझ में आएगी. छात्र की गतिविधियों से उसके परिवार वाले नाराज रहते थे, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया होगा.''

बिलासपुर : परिवार वालों की नाराजगी को लेकर दुखी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर(Youth commits suicide in Bilaspur) ली. सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले पामगढ़ के युवक की लाश घर में फंदे पर लटकी मिली. पुलिस ने मामला कायम कर लिया है. युवक ने मोबाइल में अपना आखिरी संदेश माता-पिता के लिए लिखा था. जिसमे उसने ये कहा था कि मरने के बाद उसकी कीमत का अंदाजा लगेगा.

किसने की आत्महत्या : सरकंडा थाना क्षेत्र (Sarkanda police station area of Bilaspur) में रहने वाला युवक अंकित राय ने सोमवार की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अंकित ने अपने मोबाइल में एक मैसेज टाइप कर स्क्रीन शॉट लिया था. जिसमें लिखा है कि ''मम्मी पापा आप लोग मेरी कीमत नहीं समझते हैं. मेरे जाने के बाद आप लोगों को मेरी कीमत समझ में आएगी.'' इस मामले में सरकंडा पुलिस ने मामला कायम कर लिया है.

कहां रहता था मृतक: जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ में रहने वाले उमेन्द्र राय सरकंडा बिलासपुर के राजीव विहार में परिवार सहित रहता (Pamgarh youth commits suicide in Bilaspur) है. उमेन्द्र का 21 साल का बेटा अंकित राय अपने मामा सीताराम के घर में रहता था और उसका परिवार भी वहीं रहता है. सोमवार को परिवार के सभी लोग अपने गृह ग्राम पामगढ़ गए थे. इस दौरान अंकित घर में अकेला था. दोपहर करीब 2 बजे उसका मामा सीताराम घर पहुंचा, तब अंकित की लाश कमरे में फंदे पर लटक रही थी. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अंकित 12वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद आईटीआई की ट्रेनिंग कर रहा था. वह पिछले एक साल से बिलासपुर में रहता था. उसके साथ उसके माता-पिता भी रहते थे. सोमवार को उसे घर में छोड़कर परिजन अपने गांव गए थे.

ये भी पढ़ें- "बार-बार कह रही थी शादी करो या मार डालो...इसलिए मार डाला"

क्यों की आत्महत्या : सरकंडा पुलिस ने बताया कि ''सोमवार शाम घटना की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचने पर शव को फंदे से नीचे उतरवाया और युवक की तलाशी ली. इस दौरान उसके जेब से मोबाइल मिला. जांच में पता चला कि छात्र ने मोबाइल में मैसेज टाइप कर रखा था और स्क्रीन शॉट भी लिया था. उसमें लिखा था कि मम्मी पापा आप लोगों को मेरी कीमत नहीं मालूम. मेरे जाने के बाद आप लोगों को मेरी कीमत समझ में आएगी. छात्र की गतिविधियों से उसके परिवार वाले नाराज रहते थे, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया होगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.