बिलासपुर: प्रदेश मे बेरोजगारी चरम पर है, ऐसे में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के नाम पर कई तरह के ठग गिरोह सक्रिय हैं, जो भोले-भाले युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के आदर्श नगर से सामने आया है. यहां नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी की गई है. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी जिसके बाद पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में रहने वाले रोज़ मिंज ने तोरवा थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी तरुण भारती ने एसईसीएल में स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए लिए थे, लेकिन नौकरी नहीं लगाई, न ही रुपए वापस किए. शिकायत के बाद पुलिस ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी ने रायपुर, अंबिकापुर में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
कोरोना काल में बढ़ी ठगी की वारदात
देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कई सेक्टरों में लोगों की नौकरी खतरे में पड़ गई है. लॉकडाउन के दौरान लाखों की संख्या में प्रवासी प्रदेश लौटे हैं. ऐसे में कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया. बेरोजगारी की दर बढ़ गई है. ऐसे समय में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है. बेरोजगारी के दौर में गिरोह आए दिन बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर ठगी कर रहे हैं. प्रदेश भर से ऐसी घटनाएं सामने आ रही है.
पढ़ें: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश
नौकरी दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपए की ठगी
इससे पहले खनिज विभाग बिलासपुर में सहायक ग्रेड 3 को नौकरी लगाने का झांसा देकर राजेंद्र नगर निवासी दिव्यांग हेमलेश्वर साहू से 40 हजार रुपए की ठगी की थी.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
जैसे-जैसे ठगी के अपराध बढ़ रहे हैं. वैसे-वैसे पुलिस की कार्रवाई भी तेज हो रही है. हाल के दिनों में पुलिस ने कई मामलों में आरोपियों की भी गिरफ्तारी की है. मंत्रालय में सेटिंग के नाम पर ठगी करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. नर्सिंग की परीक्षा में पास कराने के नाम पर कई लोगों से पैसे ठगने के आरोप में पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 6 ठगों को गिरफ्तार किया था.