बिलासपुर : बिलासपुर के तोरवा में एक युवक ने गर्लफ्रेंड के सामने ही गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.इस बात की जानकारी गर्लफ्रेंड ने युवक के पिता को दी.जिसके बाद पिता मौके पर पहुंचे.लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.युवक के प्राण पखेरु उड़ चुके थे. बताया जा रहा है कि युवक को जुआ खेलने की लत थी जिसके कारण उसके ऊपर काफी कर्ज भी था.
कहां का है मामला ? : जिस युवक ने खुदकुशी की है उसका नाम गुलशन रोहरा है.जो सब्जी मंडी में एजेंट का काम करता था. युवक के पिता महेश रोहरा कारोबारी है.बुधवार शाम गुलशन ने अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल किया. उस वक्त वो काफी डिप्रेशन में था.युवती से बात करते वक्त गुलशन ने युवती से कहा कि वो अब नहीं जीना चाहता.ये कहते हुए युवक ने युवती को फंदा दिखाया.इससे पहले की युवती उसे कुछ समझा पाती फोन कट हो गया. फोन कटने के बाद कई बार युवती ने गुलशन को कॉल किया लेकिन उसने नहीं उठाया.
'युवक के पिता ने जानकारी दी कि उसके बेटे ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है.परिवार के मुताबिक युवक का कई जगहों पर छोटा-छोटा कर्ज था.जिसके कारण वो परेशान था.इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया'- कमला पुसाम, थाना प्रभारी तोरवा
क्यों की युवक ने आत्महत्या ? : जब गुलशन ने फोन नहीं उठाया तो युवती ने इसकी जानकारी उसके पिता को फोन पर दी. गुलशन के पिता को जैसे ही पता चला कि बेटे ने ऐसा कुछ करने की कोशिश की है तो वो घर की ओर दौड़े.जैसे वो गुलशन के कमरे में पहुंचे वहां गुलशन का शव फंदे में लटका था.पिता ने अपने बेटे को फंदे से उतारा लेकिन उसके शरीर में जान नहीं बची थी.युवक की मौत की सूचना परिवार ने तोरवा पुलिस को दी.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.शुरुआती जांच में पता चला है कि गुलशन पर आसपास के लोगों का काफी कर्ज भी था.जिसे चुकाने के लिए अक्सर लोग उसे कहा करते थे.जिससे परेशान होकर युवक ने मौत का रास्ता चुना.