ETV Bharat / state

Yash Sahu Murder Case : यश को सड़क पर छोड़ने वाले ऑटो की हुई पहचान, ड्राइवर से पुलिस कर रही पूछताछ

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 1:19 PM IST

बिलासपुर के यश साहू हत्याकांड में जिस ऑटो में यश आया उसकी पहचान पुलिस ने कर ली है. पुलिस इस वारदात को लेकर अब ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है.

Yash Sahu Murder Case
यश को सड़क पर छोड़ने वाले ऑटो की हुई पहचान

बिलासपुर : सिरगिट्टी पुलिस ने छात्र यश साहू हत्याकांड के मामले मे 60 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 200 से अधिक ऑटो चालक से पूछताछ करने के बाद ऑटो चालक की पहचान करने में सफलता हासिल की है. कुछ दिन पहले प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने बिलासपुर आए छात्र की हत्या कर दी गई थी.इस मामले में घायल छात्र को छतौना मोड चौक से ऑटो में लाकर बीच सड़क में फेंका गया था.पुलिस ने इस मामले में ऑटो चालक से पूछताछ की है.आपको बता दें कि इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुके हैं.

Yash Sahu Murder Case
शिव प्रसाद यादव की ऑटो


साहू समाज ने किया था आंदोलन : इस मामले में साहू समाज के लोगों ने 12 जून को आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए सिरगिट्टी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. नेहरू चौक से कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया. इसके साथ ही सिरगिट्टी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी.

आंदोलन के बाद पुलिस ने दिखाई तेजी : साहू समाज के उग्र आंदोलन की चेतावनी के बाद सिरगिट्टी पुलिस हरकत में आई और फिर दोबारा मामले की जांच में जुट गई. इस दौरान ढाबा से गुंबर पेट्रोल पंप तक 60 सीसीटीवी कैमरा खंगाले गए .उस रास्ते पर चलने वाले करीब 200 से अधिक ऑटो चालको से पुलिस ने पूछताछ की. जिसके बाद छात्र यश साहू को ऑटो में ले जाकर गुंबर पेट्रोल पंप के पास उतारने वाले ऑटो चालक काठाकोनी खम्हरिया गांव के रहने वाले शिव प्रसाद यादव उर्फ राहुल पिता मनबोधी यादव की पहचान करने के बाद उसे हिरासत में लिया है.

क्या है ऑटो चालक का बयान : इस दौरान पुलिस पूछताछ में ऑटो चालक ने बताया कि ''घटना के दिन वह धमनी चकरभाठा से सब्जी छोड़ने के बाद वापस बिलासपुर आ रहा था.इसी समय छतौना मोड़ के पास उसने छात्र यश साहू को बैठाया. मुख्य मार्ग में उसके उल्टी करने पर अन्य सवारियों को काफी परेशानी हो रही थी. तब उसने यश को गुंबर चौक के पास उतार वहीं छोड़ दिया और चले गया था. पुलिस मामले में ऑटो को जब्त कर चालक से और पूछताछ कर रही है.

यश साहू हत्याकांड के बाद उबला साहू समाज, मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप
यूथ कांग्रेस के नेता पर हुए जानलेवा हमले में गिरफ्तारी
रिटायर्ड आर्मी जवान से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला अरेस्ट

कब मिला था छात्र का शव : 6 जून की दोपहर 2:30 बजे सिरगिट्टी के मुख्य हाईवे रोड गुंबर पेट्रोल पंप के पास ट्रैफिक पॉइंट में दिनदहाड़े यश साहू का शव मिला था. तब वहां मौजूद लोगों ने ये बताया कि किसी ने गाड़ी से यश को लाकर सड़क पर फेंका है.लेकिन जांच में गाड़ी के बजाए ऑटो से यश का आना मालूम हुआ.ये बयान आरोपियों ने भी पुलिस को दिए थे. इस मामले में 10 जून को पुलिस ने चकरभाठा के आदतन बदमाश राहुल नामदेव सहित तीन आरोपियों को जुर्म कबूल होने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद यश साहू को गुंबर पेट्रोल पंप तक लाने वाले ओटो की तलाश पुलिस कर रही थी.गुरूवार देर रात पुलिस ऑटो चालक की पहचान कर ली गई और उससे पूछताछ कर रही है.अब पुलिस विरोध के बाद एक बार फिर नए सिरे से पूरे केस की छानबीन कर रही है.

बिलासपुर : सिरगिट्टी पुलिस ने छात्र यश साहू हत्याकांड के मामले मे 60 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 200 से अधिक ऑटो चालक से पूछताछ करने के बाद ऑटो चालक की पहचान करने में सफलता हासिल की है. कुछ दिन पहले प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने बिलासपुर आए छात्र की हत्या कर दी गई थी.इस मामले में घायल छात्र को छतौना मोड चौक से ऑटो में लाकर बीच सड़क में फेंका गया था.पुलिस ने इस मामले में ऑटो चालक से पूछताछ की है.आपको बता दें कि इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुके हैं.

Yash Sahu Murder Case
शिव प्रसाद यादव की ऑटो


साहू समाज ने किया था आंदोलन : इस मामले में साहू समाज के लोगों ने 12 जून को आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए सिरगिट्टी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. नेहरू चौक से कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया. इसके साथ ही सिरगिट्टी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी.

आंदोलन के बाद पुलिस ने दिखाई तेजी : साहू समाज के उग्र आंदोलन की चेतावनी के बाद सिरगिट्टी पुलिस हरकत में आई और फिर दोबारा मामले की जांच में जुट गई. इस दौरान ढाबा से गुंबर पेट्रोल पंप तक 60 सीसीटीवी कैमरा खंगाले गए .उस रास्ते पर चलने वाले करीब 200 से अधिक ऑटो चालको से पुलिस ने पूछताछ की. जिसके बाद छात्र यश साहू को ऑटो में ले जाकर गुंबर पेट्रोल पंप के पास उतारने वाले ऑटो चालक काठाकोनी खम्हरिया गांव के रहने वाले शिव प्रसाद यादव उर्फ राहुल पिता मनबोधी यादव की पहचान करने के बाद उसे हिरासत में लिया है.

क्या है ऑटो चालक का बयान : इस दौरान पुलिस पूछताछ में ऑटो चालक ने बताया कि ''घटना के दिन वह धमनी चकरभाठा से सब्जी छोड़ने के बाद वापस बिलासपुर आ रहा था.इसी समय छतौना मोड़ के पास उसने छात्र यश साहू को बैठाया. मुख्य मार्ग में उसके उल्टी करने पर अन्य सवारियों को काफी परेशानी हो रही थी. तब उसने यश को गुंबर चौक के पास उतार वहीं छोड़ दिया और चले गया था. पुलिस मामले में ऑटो को जब्त कर चालक से और पूछताछ कर रही है.

यश साहू हत्याकांड के बाद उबला साहू समाज, मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप
यूथ कांग्रेस के नेता पर हुए जानलेवा हमले में गिरफ्तारी
रिटायर्ड आर्मी जवान से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला अरेस्ट

कब मिला था छात्र का शव : 6 जून की दोपहर 2:30 बजे सिरगिट्टी के मुख्य हाईवे रोड गुंबर पेट्रोल पंप के पास ट्रैफिक पॉइंट में दिनदहाड़े यश साहू का शव मिला था. तब वहां मौजूद लोगों ने ये बताया कि किसी ने गाड़ी से यश को लाकर सड़क पर फेंका है.लेकिन जांच में गाड़ी के बजाए ऑटो से यश का आना मालूम हुआ.ये बयान आरोपियों ने भी पुलिस को दिए थे. इस मामले में 10 जून को पुलिस ने चकरभाठा के आदतन बदमाश राहुल नामदेव सहित तीन आरोपियों को जुर्म कबूल होने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद यश साहू को गुंबर पेट्रोल पंप तक लाने वाले ओटो की तलाश पुलिस कर रही थी.गुरूवार देर रात पुलिस ऑटो चालक की पहचान कर ली गई और उससे पूछताछ कर रही है.अब पुलिस विरोध के बाद एक बार फिर नए सिरे से पूरे केस की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.