ETV Bharat / state

बिलासपुर पहुंचे यात्रियों ने केंद्र सरकार की जमकर की तारीफ - Woman praised Modi government

बिलासपुर स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों ने सरकार के काम की सराहना की है. उन्होंने ट्रेन का परिचालन शुरू करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया.

woman-reached-bilaspur-praised-modi-government
महिला यात्री
author img

By

Published : May 13, 2020, 9:15 PM IST

बिलासपुर : लॉकडाउन के बीच लगभग हर राज्य में केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने की परमिशन दी है. अब तो ट्रेन के पहिए भी पटरी पर दौड़ने लगे हैं. सबसे पहले राजधानी में सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इस तोहफे से यात्री काफी खुश दिखे, जो इन दिनों यात्रा करके वापस अपने प्रदेश लौट रहे हैं. सभी यात्रियों ने इस यात्रा के लिए और ट्रेन के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद दिया.

यात्रियों ने केंद्र सरकार की तारीफ की

दरअसल, बुधवार को एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली से चलकर बिलासपुर पहुंची थी, जिसमें बिलासपुर के लगभग 850 यात्री यात्रा कर रहे थे. ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों में काफी उत्साह नजर आया. लॉकडाउन के बाद पहली बार शुरू हुई स्पेशल ट्रेन को लेकर लोगों ने सरकार के प्रति अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अन्य राज्य में फंसे हुए लोग बिलासपुर वापस पहुंचकर मोदी सरकार की तारीफ करते दिखे. उन्होंने इस व्यवस्था के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद भी दिया.

पढ़ें : दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर पहुंचे अपने जिले, सरकार को कहा धन्यवाद

'मैं हैट्स ऑफ करती हूं'

इस दौरान गाजियाबाद से आई हुई महिला शिखा शर्मा ने मोदी सरकार के काम की तारीफ की, साथ ही कांग्रेस पर तंज भी कसा. महिला ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार का काम बहुत ही अच्छा है. मैं उनको हैट्स ऑफ करती हूं. अगर बीजेपी की जगह कांग्रेस की सरकार होती, तो व्यवस्था चरमरा गई होती. महिला ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के भी नारे लगाए. उसने कहा नेता हो तो मोदी जैसा होना चाहिए. वहीं अन्य यात्रियों ने भी सरकार की तारीफ की, साथ ही व्यवस्था को लेकर भी सरकार का समर्थन करते दिखे.

राजनांदगांव पहुंचे लोगों ने सरकार को धन्यवाद दिया

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर 52 दिनों के बाद अब अपनी जमीन पर लौट आए हैं. देश में प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों से मजदूर वापस अपने जिले लौटकर आ गए हैं. अब राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में मजदूरों को प्रोटोकॉल के तहत क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना होगा. राजनांदगांव पहुंचे लोग अपने राज्य पहुंचकर काफी खुश हैं. इसके लिए मजदूरों ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

बिलासपुर : लॉकडाउन के बीच लगभग हर राज्य में केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने की परमिशन दी है. अब तो ट्रेन के पहिए भी पटरी पर दौड़ने लगे हैं. सबसे पहले राजधानी में सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इस तोहफे से यात्री काफी खुश दिखे, जो इन दिनों यात्रा करके वापस अपने प्रदेश लौट रहे हैं. सभी यात्रियों ने इस यात्रा के लिए और ट्रेन के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद दिया.

यात्रियों ने केंद्र सरकार की तारीफ की

दरअसल, बुधवार को एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली से चलकर बिलासपुर पहुंची थी, जिसमें बिलासपुर के लगभग 850 यात्री यात्रा कर रहे थे. ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों में काफी उत्साह नजर आया. लॉकडाउन के बाद पहली बार शुरू हुई स्पेशल ट्रेन को लेकर लोगों ने सरकार के प्रति अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अन्य राज्य में फंसे हुए लोग बिलासपुर वापस पहुंचकर मोदी सरकार की तारीफ करते दिखे. उन्होंने इस व्यवस्था के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद भी दिया.

पढ़ें : दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर पहुंचे अपने जिले, सरकार को कहा धन्यवाद

'मैं हैट्स ऑफ करती हूं'

इस दौरान गाजियाबाद से आई हुई महिला शिखा शर्मा ने मोदी सरकार के काम की तारीफ की, साथ ही कांग्रेस पर तंज भी कसा. महिला ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार का काम बहुत ही अच्छा है. मैं उनको हैट्स ऑफ करती हूं. अगर बीजेपी की जगह कांग्रेस की सरकार होती, तो व्यवस्था चरमरा गई होती. महिला ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के भी नारे लगाए. उसने कहा नेता हो तो मोदी जैसा होना चाहिए. वहीं अन्य यात्रियों ने भी सरकार की तारीफ की, साथ ही व्यवस्था को लेकर भी सरकार का समर्थन करते दिखे.

राजनांदगांव पहुंचे लोगों ने सरकार को धन्यवाद दिया

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर 52 दिनों के बाद अब अपनी जमीन पर लौट आए हैं. देश में प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों से मजदूर वापस अपने जिले लौटकर आ गए हैं. अब राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में मजदूरों को प्रोटोकॉल के तहत क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना होगा. राजनांदगांव पहुंचे लोग अपने राज्य पहुंचकर काफी खुश हैं. इसके लिए मजदूरों ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.