बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 6 जुलाई को बंद हुए महाधिवक्ता कार्यालय में गुरुवार से दोबारा कामकाज शुरू होने जा रहा है. महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा ने गुरुवार से सभी कर्मचारियों और लॉ ऑफिसर्स को कार्यालय आने का आदेश जारी किया है.
महाधिवक्ता ने अपने जारी आदेश में सभी कर्मचारियों और लॉ आफिसर्स को कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सभी गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश भी दिया है. जिसमें मास्क पहनने समेत अन्य गाइडलाइंस शामिल हैं.
महाधिवक्ता कार्यालय को घोषित किया था कंटेनमेंट जोन
बता दें, बीते 6 जुलाई को महाधिवक्ता कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद आनन-फानन में महाधिवक्ता कार्यालय को सील कर स्वास्थ्य विभाग ने सभी लॉ ऑफिसर और कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन करने का आदेश जारी किया था. साथ ही महाधिवक्ता कार्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद से कार्यालय समेत हाईकोर्ट में भी कामकाज ठप पड़ा हुआ है.
कार्यालय के 4 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
मामला महाधिवक्ता कार्यालय से जुड़े होने की वजह से इसकी गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने महाधिवक्ता कार्यालय के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई थी. जिसमें 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा अन्य सभी कर्मचारियों और लॉ ऑफिसर की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
हाईकोर्ट में सुनवाई 10 जुलाई के बाद शुरू होने की संभावना
अधिकतर कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब महाधिवक्ता के निर्देश पर महाधिवक्ता कार्यालय में दोबारा काम काज गुरुवार से शुरू किया जाएगा, हालांकि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मामलों की सुनवाई 10 जुलाई के बाद से शुरू ही होने की संभावना है.
अंबिकापुर नगर निगम का कार्यालय बंद
वहीं, दूसरी ओर नगर निगम अंबिकापुर में कार्यरत एक कर्मचारी के पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद से प्रशासन ने नगर निगम कार्यालय को बंद करा दिया है. बताया जा रहा है कि निगम कर्मी अपने पिता के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आया है. फिलहाल नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.