बिलासपुर: चकरभाटा के खुले मैदान में शराब पीने वालों की अब खैर नहीं है. महिला समूह ने कहा है कि अब मैदान में शराब की बोतलें बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हाथों में डंडा थामे महिलाओं ने शराबियों को मौके से खदेड़ने की तैयारी कर ली है. इससे पहले शराबी तत्व महिलाओं को ही धमका दिया करते थे,लेकिन अब जिले में लॉकडाउन लगते ही महिलाओं ने मैदान की सफाई फिर से शुरू कर दी है. शराब भट्टी से लगे इस मैदान में अक्सर शराबी जमावड़ा लगाए रहते हैं. डिस्पोजल समेत खाली बोतलें मौके पर ही छोड़ देते हैं.
बलौदाबाजार में खाद्य विभाग की टीम ने अग्रवाल फ्यूल्स पर की कार्रवाई
कलेक्टर ने जारी के साफ-सफाई के निर्देश
इसे लेकर महिलाओं ने आसपास बैठने वालों को चेतावनी जारी कर दी है. बोदरी निकाय के अधिकारी ए एक्का ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश पर एयरपोर्ट मार्ग के मद्देनजर साफ-सफाई का निर्देश मिला है. सफाई कार्य शुरू किया गया है. बोदरी सीएमओ के मुताबिक गंदगी के आलम से एयरपोर्ट मार्ग में परेशानी खड़ी हो रही थी. जिसे जिला दंडाधिकारी के निर्देश बाद तत्काल सफाई कर बेहतर बनाया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस अभियान के बाद हवाई अड्डे तक जाने वाली सड़क चकाचक हो जाएगी.