ETV Bharat / state

बिलासपुर में महिला पटवारी से फ्रॉड, एडवांस देने के नाम पर 2 लाख की ठगी - Bilaspur crime news

Bilaspur crime news महिला पटवारी को OLX में मकान का विज्ञापन देना महंगा पड़ गया.महिला के नंबर पर ठगों ने कॉल किया और मकान को किराए पर लेने की बात कहते हुए उनके साथ ठगी कर ली. इस केस में महिला के खाते से अलग अलग बार में करीब 2 लाख रुपए से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ है.

बिलासपुर में महिला पटवारी से फ्रॉड
बिलासपुर में महिला पटवारी से फ्रॉड
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 6:10 PM IST

बिलासपुर : महिला पटवारी को अपने मकान किराये से देने के लिए OLX साईट में एडवर्टाइजमेंट देना भारी पड़ गया. ठग ने उसे बटालियन के जवान होने की बात कहते मकान किराए से लेने और एडवांस देने की बात कहते हुए 2 लाख की ठगी कर ली. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. बिलासपुर में रहने वाले महिला पटवारी को ठगों ने भरोसे में लेकर उसके बैंक के अकाउंट से 2 लाख 48 हजार निकाल लिए. वहीं ठग ने उन्हें सकरी बटालियन का जवान होने की जानकारी दी. इसके कारण पटवारी उसके झांसे में आ गई और ठगी का शिकार हो गई. वहीं अपने आप को धोखाधड़ी की शिकार होने के एहसास पर इसकी शिकायत एंटी क्राइम और साइबर सेल सहित कोतवाली थाने में की. इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. (Woman Patwari cheated in Bilaspur)

कहां का है मामला : जुना बिलासपुर में रहने वाले आकांक्षा मिश्रा नामक महिला राजस्व विभाग में पटवारी है. उनका नेहरू नगर में भी मकान है. जिसे किराया देने के लिए उन्होंने ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था. इसी के माध्यम से उनके मोबाइल पर 15 दिन पहले एक फोन आया और फोन करने वाले उनको कथित तौर पर अपने आप को सकरी बटालियन का जवान विकास पटेल बताया. मकान किराए पर लेने की बात कही. किराया फिक्स होने पर उसने पेमेंट गूगल पर के माध्यम से भेजने के बात कही. महिला ने अपने गूगल पे का नंबर उसे दे दिया. पहली बार उसने पटवारी के अकाउंट में 1 रूपये भेजा. ट्रांजैक्शन होने पर पटवारी इसी नंबर पर रुपए भेजने के बाद कही.

महिला पटवारी से करवाए पैसे ट्रांसफर : बाद में उसके बातों में उलझा कर महिला से अपने अकाउंट में 59 हजार 800 ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद रुपए वापस करने की बात कहते हुए फिर से 89 हजार ट्रांसफर करा लिया. महिला उस युवक को बटालियन के जवान होने की बात पर भरोसा करते हुए दूसरी बार भी ट्रांजैक्शन किया. इसके बाद उसने महिला पटवारी के माध्यम से उसके परिचित के खाते से 99 हजार 500 भी ट्रांसफर करा लिया.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर प्रियंका मर्डर केस का वीडियो

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत : बार बार ट्रांजैक्शन होने के बाद पटवारी को अपने को ठगी होने की आशंका हुई. इसके बाद उक्त कथित जवान का मोबाइल बंद हो गया. धोखाधड़ी के अहसास होने पर महिला ने सिटी कोतवाली थाने में इस मामले की शिकायत की है. पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.Bilaspur crime news

बिलासपुर : महिला पटवारी को अपने मकान किराये से देने के लिए OLX साईट में एडवर्टाइजमेंट देना भारी पड़ गया. ठग ने उसे बटालियन के जवान होने की बात कहते मकान किराए से लेने और एडवांस देने की बात कहते हुए 2 लाख की ठगी कर ली. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. बिलासपुर में रहने वाले महिला पटवारी को ठगों ने भरोसे में लेकर उसके बैंक के अकाउंट से 2 लाख 48 हजार निकाल लिए. वहीं ठग ने उन्हें सकरी बटालियन का जवान होने की जानकारी दी. इसके कारण पटवारी उसके झांसे में आ गई और ठगी का शिकार हो गई. वहीं अपने आप को धोखाधड़ी की शिकार होने के एहसास पर इसकी शिकायत एंटी क्राइम और साइबर सेल सहित कोतवाली थाने में की. इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. (Woman Patwari cheated in Bilaspur)

कहां का है मामला : जुना बिलासपुर में रहने वाले आकांक्षा मिश्रा नामक महिला राजस्व विभाग में पटवारी है. उनका नेहरू नगर में भी मकान है. जिसे किराया देने के लिए उन्होंने ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था. इसी के माध्यम से उनके मोबाइल पर 15 दिन पहले एक फोन आया और फोन करने वाले उनको कथित तौर पर अपने आप को सकरी बटालियन का जवान विकास पटेल बताया. मकान किराए पर लेने की बात कही. किराया फिक्स होने पर उसने पेमेंट गूगल पर के माध्यम से भेजने के बात कही. महिला ने अपने गूगल पे का नंबर उसे दे दिया. पहली बार उसने पटवारी के अकाउंट में 1 रूपये भेजा. ट्रांजैक्शन होने पर पटवारी इसी नंबर पर रुपए भेजने के बाद कही.

महिला पटवारी से करवाए पैसे ट्रांसफर : बाद में उसके बातों में उलझा कर महिला से अपने अकाउंट में 59 हजार 800 ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद रुपए वापस करने की बात कहते हुए फिर से 89 हजार ट्रांसफर करा लिया. महिला उस युवक को बटालियन के जवान होने की बात पर भरोसा करते हुए दूसरी बार भी ट्रांजैक्शन किया. इसके बाद उसने महिला पटवारी के माध्यम से उसके परिचित के खाते से 99 हजार 500 भी ट्रांसफर करा लिया.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर प्रियंका मर्डर केस का वीडियो

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत : बार बार ट्रांजैक्शन होने के बाद पटवारी को अपने को ठगी होने की आशंका हुई. इसके बाद उक्त कथित जवान का मोबाइल बंद हो गया. धोखाधड़ी के अहसास होने पर महिला ने सिटी कोतवाली थाने में इस मामले की शिकायत की है. पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.Bilaspur crime news

Last Updated : Nov 21, 2022, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.