बिलासपुर: जिल में एक सुखद वाकया देखने को मिला है, यहां 102 की लापरवाही से होने वाली अनहोनी 112 की वजह से खुशखबरी में बदल गई है. गतोरा की रहने वाली एक महिला ने डायल 112 की गाड़ी में बच्चे को जन्म दिया है. दोनों को जिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
छत्तीसगढ़ शासन की ओर से गर्भवती महिलाओं को 102 की सुविधा दी गई है, लेकिन महिलाओं के लिए चलाई जा रही 102 समय पर नहीं पहुंच पा रही है. 102 की लापरवाही की वजह से गर्भवती महिलाएं समय पर स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंच पा रही हैं. ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत गतोरा के पहरीपारा गांव से आया है, जहां परिजनों के बार-बार कॉल करने के बावजूद भी 102 की गाड़ी नहीं पहुंची.
112 में दिया बच्चे को जन्म
घंटों बीतने के बाद भी जब 102 नहीं पहुंची तो परिजनों ने 112 पर कॉल किया. मौके पर पहुंची 112 की मदद से महिला को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था. इस दौरान महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद महिला का 112 में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया.
112 का किया धन्यवाद
प्रसव के बाद महिला उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. महिला और उसके परिजनों ने 112 के ड्राइवर और उसमें सेवा दे रहे आरक्षक के सराहनीय कार्य और छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना 112 का धन्यवाद किया है.