बिलासपुर: जैतपुरी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम सेमराडी की 35 वर्षीय महिला नील बाई केवट पति कृष्ण कुमार केवट ने आत्महत्या कर लिया (Woman died by suicide in Semradih of Bilaspur). इस महिला ने खेत में छिड़कने वाली कीटनाशक दवाई खा लिया. इसकी सूचना मृतक महिला के पति कृष्ण कुमार केवट ने पचपेड़ी थाना में दी.(Bilaspur latest news)
रविवार की घटना: कृष्ण कुमार के मुताबिक घटना रविवार शाम 6 बजे की है. घर में पितर मिलन का कार्यक्रम रखा गया था. लिहाजा कार्यक्रम में मेहमान भी आए हुए थे. सभी खाना खाने के बाद अपने अपने घर चले गए. महिला का पति शाम के वक्त अपना खेत देखने के लिऐ घर से निकल गया. जब वह वापस घर आया तो उसके बच्चे ने बताया कि मम्मी ने कुछ खा लिया है. मौके पर जाकर पति ने देखा तो कीटनाशक की शीशी पड़ी हुई थी. पति ने तत्काल परिजनों की मदद से महिला को मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां उसे बिलासपुर प्राइवेट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. निजी अस्पताल के डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर जीपीएफ फंड घोटाला केस, बेलगहना चौकी का हेड कॉन्सटेबल गिरफ्तार
पुलिस तफ्तीश में जुटी: परिजन शव को लेकर रात में ही घर वापस आ गए. सुबह इस पूरी घटना की जानकारी पचपेड़ी थाना में जाकर दी गई. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पचपेड़ी पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है.