बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब की जानकारी मिली. इनपुट के आधार पर पुलिस रेड मारने पहुंची. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद महिला और पुरुषों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस आरक्षक के साथ झूमाझटकी के साथ ही महिला ने आरक्षक को दांत से काट लिया.
आरक्षक को महिला ने दांत से काटा: ग्राम पंचायत परसदा का मामला है. यहां रहने वाला सुनील देवार गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री करता है. इसकी शिकायत पुलिस को मिली. एक टीम गठित कर गांव भेजा गया. टीम जब सुनील देवार के घर पहुंची तो घर के बरामदे में बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब मिली. पुलिस ने शराब जब्त की और आरोपी सुनील देवार को भी हिरासत में लेकर वहां से वापस थाने लौटने लगी. तभी सुनील की पत्नी गौरी देवार और पूरा परिवार पुलिस टीम के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देना लगा. परिवार वालों ने टीम के साथ झूमाझटकी भी की. इस बीच आरोपी की पत्नी ने पति को ले जाने का विरोध करते हुए आरक्षक नंदकुमार यादव के हाथ में दांत से काट लिया. इस दौरान आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
सभी गिरफ्तार, शराब जब्त: घटना के बाद आरक्षक नंदकुमार यादव ने रतनपुर थाने में शिकायत पत्र प्रस्तुत किया. जिसके बाद आरोपियों पर केस दर्ज किया गया. रतनपुर थाना प्रभारी देवेश सिह राठौर ने बताया कि ग्राम परसदा में 5 आरोपी सुनील देवार, उसकी पत्नी गौरी देवार, पूर्णिमा भट्ट, मनी देवार और शारदा भट्ट पकरिया थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा से गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है. जब्त शराब की कीमत 6000 रुपये है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.