बिलासपुर : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही इलाके में बदलते मौसम के बीच 31 दिसंबर की रात से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर जारी है. बारिश से इलाके में पड़ रही ठंड और बढ़ गई है. ऐसे में लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं.
बारिश के बाद बढ़ी हुई ठंड के चलते लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. जिन्हें जरूरी काम है वही घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से लोगों को स्वेटर, जैकेट के साथ रेनकोट और छाता भी लेना पड़ रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम बिगड़ा है और आगे कई दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. फिलहाल इससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं. वहीं आज के तापमान की बात करें तो 11.0 ℃ न्यूनतम दर्ज किया गया है, जो छत्तीसगढ़ में सबसे कम है. वहीं इलाके में कल से आज सुबह तक 18.3 मिलीमीटर बारिश हुई है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि जब ये बादल खुलेंगे और मौसम साफ होगा तो ठंड और बढ़ेगी साथ ही पारा 4 डिग्री के भी नीचे चला जाएगा और इलाके में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर चलेगी. वहीं 15 जनवरी के बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है.