बिलासपुर: तखतपुर थाना क्षेत्र में चौकीदार का अपहरण कर हत्या करने का मामला आया था. मामले में पुलिस ने एक किडनैपर को गिरफ्तार किया है. वारदात में उपयोग किए गए कार को भी पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस अब गिरफ्तार किडनैपर के तीन फरार साथियों को तलाश रही है.
क्या है पूरा मामला? : बिलासपुर के तखतपुर में एक फार्म हाउस के चौकीदार भगवान राम विश्नोई का किसी ने अपहरण कर लिया था. जिस पर उसके भाई श्रवण कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस चौकीदार और किडनैपर्स की तलाश में लगी हुई थी. खोजबीन के दौरान पुलिस को फार्म हाउस से करीब 1 किमी दूरी पर चौकीदार की बाइक और चप्पल मिली थी. मौके पर किसी दूसरे व्यक्ति की भी चप्पल मिली.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार: गांववालों से पूछताछ में पुलिस को एक कार 2 सितंबर को देखे जाने के बारे में पता चली. इसके आधार पर पुलिस गाड़ी की तलाश में जुटी थी. जांच के दौरान पुलिस ने मध्य प्रदेश के रीवा निवासी गुलशेर अहमद को पकड़कर पूछताछ किया. कड़ाई से पूछने पर उसने अपने छोटे भाई के साथ चौकीदार से विवाद होने की बात बताई. उसने अपने दोस्तों, सहवान उर्फ सनम अंसारी, अनु और गुलशन के साथ मिलकर चौकीदार के अपहरण कर हत्या करना कबूला है. आरोपियों ने हत्या करने के बाद लाश को कबीरधाम कुंडा के पास सड़क किनारे फेंक दिया था.
तीन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपी गुलशेर अहमद के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही अन्य तीन फरार साथियों की भी तलाश पुलिस की टीम कर रही है.