बिलासपुर: एक तरफ यात्रियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर पानी बर्बाद हो रहा है. बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पाइप में लिकेज की वजह से पाइप का पानी प्लेटफार्म पर गिरकर बर्बाद हो रहा है.
यहां मिस्टिंग सिस्टम के लिए लगाई गई पाइप में लीकेज हो गया, जिससे पानी प्लेटफार्म पर बह रहा है. इस संबंध में यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन मिस्टिंग सिस्टम को महज एक औपचारिकता के रूप में पेश कर रहा है. ट्रेनों के गुजरने के दौरान चंद मिनटों के लिए पानी की फुहार किया जाता है जो नाकाफी है. वहीं प्लेटफार्म पर बह कर पानी वेस्ट हो रहा है.
नलों में बंद है पानी की सप्लाई
बता दें कि कुछ दिन पहले ईटीवी भारत ने बिलासपुर जोनल स्टेशन में जल संकट की कुछ तस्वीरों को दिखाया था कि कैसे स्टेशन परिसर में मौजूद तमाम नलों में पानी की सप्लाई बंद है और आम यात्री किस कदर परेशान हो रहे हैं.
इधर ईटीवी भारत को ये खबर मिलते ही रेलवे ने पाइप की मरम्मत करवा ली है.