ETV Bharat / state

बिलासपुर: रेप की बढ़ती घटना को लेकर बजरंग दल ने फूंका सरकार का पुतला

बिलासपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रविवार को प्रदेश में बढ़ती रेप की घटना को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला जलाया.

Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 5:33 AM IST

बिलासपुर: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रविवार को प्रदेश सरकार का पुतला फूंक जमकर प्रदर्शन किया. प्रदेश में बढ़ती रेप की वारदातों को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन की लापरवाही की वजह से लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है.

प्रदेश सरकार के खिलाफ पुतला दहन

बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक सिंह साथ अन्य सदस्यों की उपस्थिति में पुतला दहन का किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ बजरंग दल की झड़प भी हुई.

पढ़ें: कोरबा: सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम भूल पुतले के लिए आपस में भिड़े पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ता

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहा कि इस कार्यक्रम को राज्य में बढ़ते बलात्कार के आंकड़े और उसमें सरकार समेत प्रशासन की लापरवाहीपूर्ण रवैया के कारण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बलरामपुर, कोंडागांव जैसे क्षेत्रों में भी बलात्कार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का मूकदर्शक बनना दुर्भाग्यपूर्ण है.

उग्र आंदोलन की चेतावनी

बजरंग दल ने विरोध के साथ सरकार और प्रशासन से निवेदन किया कि सरकार बलात्कारियों पर कठोर कार्रवाई करे और अपराध में संलिप्त दोषियों पर भी दंडात्मक कार्रवाई हो. अन्यथा बजरंग दल समस्त बेटियों और नारियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा.

संगठन का किया गया विस्तार

इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने संगठन विस्तार की दृष्टि से मां काली प्रखंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सिरगिट्टी, नगरौडी, बुटेना, धुमा और देवकिरारी के खंड समिति का गठन किया. जिला मंत्री राजीव शर्मा और जिला उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता के अनुशंसा पर चयन और खंड निर्माण किया गया.

बिलासपुर: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रविवार को प्रदेश सरकार का पुतला फूंक जमकर प्रदर्शन किया. प्रदेश में बढ़ती रेप की वारदातों को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन की लापरवाही की वजह से लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है.

प्रदेश सरकार के खिलाफ पुतला दहन

बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक सिंह साथ अन्य सदस्यों की उपस्थिति में पुतला दहन का किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ बजरंग दल की झड़प भी हुई.

पढ़ें: कोरबा: सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम भूल पुतले के लिए आपस में भिड़े पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ता

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहा कि इस कार्यक्रम को राज्य में बढ़ते बलात्कार के आंकड़े और उसमें सरकार समेत प्रशासन की लापरवाहीपूर्ण रवैया के कारण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बलरामपुर, कोंडागांव जैसे क्षेत्रों में भी बलात्कार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का मूकदर्शक बनना दुर्भाग्यपूर्ण है.

उग्र आंदोलन की चेतावनी

बजरंग दल ने विरोध के साथ सरकार और प्रशासन से निवेदन किया कि सरकार बलात्कारियों पर कठोर कार्रवाई करे और अपराध में संलिप्त दोषियों पर भी दंडात्मक कार्रवाई हो. अन्यथा बजरंग दल समस्त बेटियों और नारियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा.

संगठन का किया गया विस्तार

इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने संगठन विस्तार की दृष्टि से मां काली प्रखंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सिरगिट्टी, नगरौडी, बुटेना, धुमा और देवकिरारी के खंड समिति का गठन किया. जिला मंत्री राजीव शर्मा और जिला उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता के अनुशंसा पर चयन और खंड निर्माण किया गया.

Last Updated : Oct 12, 2020, 5:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.