ETV Bharat / state

बंगाल हिंसा के विरोध में बीजेपी का वर्चुअल कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा को लेकर बीजेपी तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी बंगाल में हुए हिंसा के बारे में देशभर के लोगों को बता रही है. इसके लिए बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को बता रही है. कार्यकर्ताओं को बंगाल हिंसा के बारे में बताने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता वर्चुअल मीटिंग ले रहे हैं.

virtual protest of bjp in chhattisgarh
बंगाल हिंसा के विरोध में बीजेपी का वर्चुअल कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 11:05 PM IST

बिलासपुर: बंगाल हिंसा के विरोध और हिंसा का सच बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने वर्चुअल जुड़कर बंगाल हिंसा की जमीनी हकीकत पर अपनी बात रखी. भूपेंद्र यादव ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बंगाल की घटना से रूबरू कराया.

बंगाल हिंसा के विरोध में बीजेपी का वर्चुअल कार्यक्रम

बिलासपुर के संभागीय भाजपा कार्यालय से छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद, विधायक सहित तमाम नेका और कार्यकर्ता वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव होता है कोई जीतता है कोई हारता है, उसके बाद कार्य करता है, लेकिन बंगाल में जिस तरह राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं, महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं. लोगों के घर जलाए जा रहे हैं यह लोकतंत्र पर कुठाराघात है. इन सबके बावजूद वहां की सरकार मौन साधे बैठी हुई है. इससे निश्चित तौर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आगे कौशिक ने कहा कि, ऐसे सारी चीजों को भाजपा चाहती है पूरे देश के लोग जानें कि आखिर प्रजातंत्र में लोकतंत्र का स्थान कहां पर है.

सिलगेर गोलीकांड: CPI ने की न्यायिक जांच की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बंगाल हिंसा के विरोध में प्रदर्शन

दरअसल, बंगाल चुनाव के बाद कई लोगों की हत्या की खबरें आई थी. जिसे लेकर बीजेपी का कहना है कि चुनाव परिणाम के बाद उनके कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. इसके लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच काफी आरोप प्रत्यारोप का दौर चला था. अब बीजेपी इस मुद्दे को लेकर देशभर में अपने कार्यकर्ताओं के बता रही है. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से इसे देश की जनता को बताने के लिए कह रही है.

बिलासपुर: बंगाल हिंसा के विरोध और हिंसा का सच बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने वर्चुअल जुड़कर बंगाल हिंसा की जमीनी हकीकत पर अपनी बात रखी. भूपेंद्र यादव ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बंगाल की घटना से रूबरू कराया.

बंगाल हिंसा के विरोध में बीजेपी का वर्चुअल कार्यक्रम

बिलासपुर के संभागीय भाजपा कार्यालय से छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद, विधायक सहित तमाम नेका और कार्यकर्ता वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव होता है कोई जीतता है कोई हारता है, उसके बाद कार्य करता है, लेकिन बंगाल में जिस तरह राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं, महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं. लोगों के घर जलाए जा रहे हैं यह लोकतंत्र पर कुठाराघात है. इन सबके बावजूद वहां की सरकार मौन साधे बैठी हुई है. इससे निश्चित तौर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आगे कौशिक ने कहा कि, ऐसे सारी चीजों को भाजपा चाहती है पूरे देश के लोग जानें कि आखिर प्रजातंत्र में लोकतंत्र का स्थान कहां पर है.

सिलगेर गोलीकांड: CPI ने की न्यायिक जांच की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बंगाल हिंसा के विरोध में प्रदर्शन

दरअसल, बंगाल चुनाव के बाद कई लोगों की हत्या की खबरें आई थी. जिसे लेकर बीजेपी का कहना है कि चुनाव परिणाम के बाद उनके कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. इसके लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच काफी आरोप प्रत्यारोप का दौर चला था. अब बीजेपी इस मुद्दे को लेकर देशभर में अपने कार्यकर्ताओं के बता रही है. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से इसे देश की जनता को बताने के लिए कह रही है.

Last Updated : Jun 2, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.