बिलासपुर : लोखंडी क्षेत्र से लगे इलाके में सरकारी जमीन पर पेड़-पौधे लगा कर कब्जा करने की बात सामने आ रही है. वहीं नाराज स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी लेकर अवैध कब्जे का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया. महिलाएं अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए झगड़ा भी करने लगी. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.(Viral video of women fighting in Bilaspur )
कहां का है मामला : लोखंडी में महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं सक्रिय हैं. जो अपने स्तर पर गांव में अवैध शराब और गांव की साफ सफाई जैसे अन्य मामलों पर समूह के माध्यम से काम करती हैं. बताया जा रहा है ग्राम लोखंडी में भी ग्राम सभा की मदद से सरकारी जमीन को संरक्षित करने के लिए सशक्त नारी महासंघ से जुड़कर काम करती हैं. आरोप है कि दीनदयाल आवासीय कॉलोनी के पास शासकीय जमीन पर दलालों की नजर है. इस पर कुछ जमीनों को बकायदा कब्जा भी किया गया है. जिसे सशक्त नारी महासंघ ने खाली कराने के साथ ही साफ-सफाई और पौधारोपण किया जा रहा है.
आवासीय कॉलोनी के लोगों से झड़प : रविवार दोपहर समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची. जिनके हाथ में लाठी डंडा और कुल्हाड़ी थे. जहां पर मंगला के दीनदयाल आवासीय कॉलोनी में एक गृहिणी निवास करती हैं. उन्होंने अपने घर के सामने की जमीन को घेरकर उसमें पौधे लगाए हैं. रविवार को भी इसी मामले में महिला समूह और कब्जा धारियों के बीच जमकर विवाद हो गया. जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं समूह की महिलाएं उस जमीन को खाली कराने पर अड़ी रही और आवासीय कॉलोनी के शासकीय जमीन पर कब्जा करने आरोप लगाकर विरोध करती रही.
ये भी पढ़ें- फेमस सिंगर मोनिका खुरसैल की मौत का जिम्मेदार कौन?
पूरे मामले पर समूह की महिला इसकी शिकायत सकरी थाने में की है. वहीं हेमिन नाम की दूसरी महिला ने भी इस मामले पर सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस दोनों की रिपोर्ट पर आगे की कार्यवाई में जुटी है.(Bilaspur latest news)