बिलासपुर: शहर से लगे बिल्हा क्षेत्र में ऑन ड्यूटी तीन सिपाहियों के वर्दी में खुलेआम शराब पीते वीडियो वायरल हुआ है. इन सिपाहियों के सड़क के किनारे टेबल लगाकर दिनदहाड़े जाम छलकाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई. वायरल वीडियो की जांच की पुष्टि के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने दो आरक्षकों आरक्षक नान्हू डहरिया और दिलीप वैष्णव को सस्पेंड कर दिया है.
मामला बीते 4 अक्टूबर का है. बताया जा रहा है कि ये तीनों सिपाही पांच बंदियों को पेशी के लिए बिल्हा कोर्ट लेकर गए थे. जब ये कैदी कोर्ट के अंदर पेशी के लिए चले गए, तो बाहर सड़क के किनारे तीनों सिपाही सरेआम शराब पीते देखे गए. इनकी पहचान पुलिस लाइन के आरक्षक दिलीप वैष्णव और नान्हू डहरिया के रूप में हुई है.
तीन सिपाहियों को जाम छलकाते देख स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और वीडियो के आधार पर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बता दें कि इससे पहले पेंड्रा के ढाबे में सरेआम पुलिसकर्मियों को शराब पीते देखा गया था और बाद में उनके ऊपर कार्रवाई भी हुई थी.