बिलासपुर: नगर पालिका तखतपुर के सामान्य सभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस पार्षद ने अगली बैठक में बाकी चर्चा करने की बात कही. भाजपा पार्षद इस पर नाराज हो गए. इसके बाद कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों के बीच झूमाझटकी होने लगी. विवाद को बढ़ते देख बाकी के पार्षदों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.
प्रश्नकाल के दौरान विवाद: बैठक में ईश्वर देवांगन और नैनलाल साहू प्रश्नकाल के दौरान चर्चा कर रहे थे. बैठक में नगर पालिका तखतपुर के नाला निर्माण, मुक्तिधाम, साफ सफाई, परमेश्वर सरोवर में माली की नियुक्ति आदि विषयों पर चर्चा हुई. पीआईपी की बैठक के प्रस्ताव का सामान्य सभा में अनुमोदन नहीं कराने प्रश्नकाल में चर्चा कर रहे थे, तभी विवाद हो गया.
कांग्रेसी और भाजपा के पार्षदों के बीच झुमाझटकी: सामान्य सभा में लगभग पौने 2 घंटे चर्चा में लग गए. जब भाजपा पार्षद प्रतिभा देवांगन प्रश्न पढ़ने जाने लगीं, तब सभापति ने कांग्रेसी पार्षद सुनील आहूजा से कहा कि प्रश्नकाल का समय 1 घंटे रहता है. इसके लिए पौने दो घंटा चर्चा में लग गए हैं. इन प्रश्नों को अगली बैठक में लिया जाए. इसी बात को लेकर ईश्वर देवांगन तमतमा गए और इसी बीच कांग्रेसी और भाजपा पार्षद के बीच झुमाझटकी होने लगी. इसी बीच अन्य पार्षदों ने बीच बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ.
यह भी पढ़ें: Bilaspur: बिलासपुर नगर निगम की लापरवाही, गड्ढे में गिरकर युवक की मौत
अध्यक्ष ने पार्षदों के व्यवहार को बताया अनुचित: नगर पालिका तखतपुर के अध्यक्ष मुन्ना श्रीवास ने कहा कि "नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे विकास को भाजपा पचा नहीं पा रही है. आज की बैठक में अमर्यादित रूप से व्यवहार करना अनुचित है." नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका तखतपुर के ईश्वर देवांगन ने कहा कि "हम विकास के विरोध नहीं कर रहे हैं, पर भाजपा के पार्षदों की बात सुनी नहीं जा रही है."