तखतपुर/बिलासपुर : सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के ग्राहकों ने कंपनी की शिकायत की है. ग्राहकों का आरोप है कि प्रीमियम पूरी होने के बाद भी शाखा प्रबंधन इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. वही एजेंट नौकरी छोड़ने की बात कहकर बात टाल रहा है.
पढ़ें :रायपुर : धान खरीदी के लिए प्रदेशभर के किसानों ने पीएम को लिखा पत्र
ग्राहकों के फिक्स डिपॉजिट प्रीमियम को 6 साल का समय पूरा होने पर भी उन्हें कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. लगभग 6 महीने से भी ज्यादा समय तक ग्राहक भुगतान के लिए भटक रहे है. वही एजेंट से बात करने पर वह ग्रामीणों से नौकरी छोड़ने की बात कर रहा है, इसे लेकर जब शाखा प्रबंधन कुंज बिहारी जायसवाल से पूछा गया तो उन्होंने किसी एजेंट का कोई इस्तीफा नहीं मिलने की बात कहने के साथ ही इस मामले पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.