बिलासपुर: सरकंडा के पंडित रामदुलारे स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से सफाई कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बच्चे क्लासरुम की सफाई और झाड़ू पोछा करते नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि स्कूल में कुल 27 कमरे हैं. सभी कमरों की सफाई के लिए स्कूल ने सफाई कर्मचारी भी रखे हैं बावजूद इसके बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है. मामले की जानकारी होने पर कलेक्टर ने दोषियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन सकते में है. कहा जा रहा है कि बच्चों से पढ़ाई के वक्त क्लास रुम की न सिर्फ सफाई कराई गई बल्कि बेंच और कुर्सियों को भी रखवाया गया. आरोप है कि बच्चों को काम पर लगाकर खुद कर्मचारी स्कूल में मौज काट रहे थे. वायरल वीडियो को लेकर कलेक्टर ने भी संज्ञान लेते हुए स्कूल से सफाई मांगी है. इधर वायरल वीडियो से हो रही स्कूल की बदनामी को लेकर प्रिंसिपल खुद का बचाव करने में जुटे गए हैं.
नियम क्या कहता है?: बच्चों को लेकर लेकर बाल आयोग और शिक्षा विभाग के नियम बड़े सख्त हैं. बच्चों से स्कूल में काम कराना अपराध की श्रेणी में आता है. बच्चों से काम कराने पर दंडात्मक कार्रवाई भी हो सकती है. नियमों के मुताबिक बाल मजदूरी कराना कानून जुर्म है. हालाकि जो वीडियो स्कूल का सामने आया है उसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. जांच के बाद ही ये पता चल पाएगा कि वीडियो कहां का है और कब का है.