बिलासपुर: शहर में इन दिनों सोशल मीडिया पर मोटरसाइकिल और कार में स्टंटबाजी का कई वीडियो वायरल हो रहा है. पहले भी वायरल विडियो पर पुलिस ने कार्रवाई की है. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा हैं, उसमें कांग्रेसी नेता अटल श्रीवास्तव और उनके समर्थकों की तस्वीर भी एडिट की गई है. हलांकि वायरल विडियो में नेता नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन विडियों में आधा दर्जन से ज्यादा युवक अलग-अलग कार की खिड़की से बाहर निकल कर मस्ती और स्टंटबाजी करते हुए दिख रहे हैं.
अभी तक नहीं हुई है कार्रवाई: वीडियो में कई युवक ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. हालांकि पुलिस इससे पहले ऐसे वायरल वीडियो पर कार्रवाई भी की है. लेकिन इस वीडियो पर नेताओं के फोटो के साथ बनाये गया रिल्स पर किसी प्रकार कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है. वहीं बिलासपुर पुलिस के हिसाब से स्टंट करने वाले युवकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू का कहना है कि "नियम के विरुद्ध जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, जिसके बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी."
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में स्कूटी रोमांस का वीडियो वायरल, पहले किया उठक बैठक फिर भरा जुर्माना
पहले भी हुई है कार्रवाई: कार पर स्टंट का एक वीडियो 17 अप्रेल को भी सामने आया था, जिसमें सोशल मीडिया पर कुछ युवक ने कार में स्टंटबाजी का पोस्ट डाला था. इसकी शिकायत मिलने के बाद यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार नंबर को ट्रेस किया और गाड़ी मालिक का पता लगा कर उसे नोटिस भेजा था. इसके साथ ही उसे गाड़ी सहित थाने में बुलाया कर उस पर कार्रवाई की गई थी.