बिलासपुर: कुत्ते के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कैसे गाड़ी को जानबूझ कर कुत्ते के ऊपर चढ़ा दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद पशुप्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा है. वीडियो देखने के बाद थाने में इसकी शिकायत भी की गई. हालांकि अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा वाकया सरकंडा थाना क्षेत्र का है. यहां एक कुत्ते के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर, साफ पता चल रहा है कि जानबूझकर चालक कुत्ते के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर आगे बढ़ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा. पशु प्रेमियों ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है. वहीं कुत्ते का इलाज कराया जा रहा है.
जानबूझ कर कुत्ते पर चढ़ाई कार: बिलासपुर के चांटीडीह में रहने वाला राहुल कछवाहा ने अपने घर पर एक देसी कुत्ता पाल रखा है. 2 जुलाई की दोपहर को उनका कुत्ता घर के बाहर गली में बैठा हुआ था. एक कार की आवाज सुनकर कुत्ता उठकर सड़क के पास बैठ गया. तभी वाहन के ड्राइवर ने कुत्ते पर जानबूझकर अपनी गाड़ी चढ़ा दी. कुत्ते के मालिक को बाद में पता चला कि कुत्ता खून से लथपथ घायल पड़ा है. वह पहले कुत्ते को इलाज के लिए वेटनरी अस्पताल लेकर गया. बाद में घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो, पता चला कि मोहल्ले के ही महेंद्र कुम्हार ने कुत्ते पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ा दी है.
पुलिस ने नहीं की करवाई: कुत्ते के मालिक राहुल ने इस घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी वाहन चालक महेंद्र कुम्हार को पकड़ा था. साथ ही कुछ देर के लिए वाहन भी जब्त कर लिया था. लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.