गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के आदुल गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जमीन विवाद के चलते दो परिवार आपस में भिड़ गए. लड़ाई और मारपीट का वीडियो एक पक्ष ने बना लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. ETV भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो-गन्ना तोड़ने के जुर्म में बच्चे की रस्सी से बांधकर हुई पिटाई
जमीन विवाद में मारपीट का वीडियो
पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र के आंदुल गांव का है. यहां रहने वाले शंभू सिंह राठौर और देव सिंह राठौर आपस में समधी लगते हैं. दोनों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. शंबू सिंह के घर के सामने बाड़ी में मुरुम गिरवा रहे थे, तभी देव सिंह की मां और उनका बेटा मनोज राठौर वहां पहुंच गए. आरोप है कि दोनों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बदसलूकी की. इसके साथ ही देव सिंह व मनोज राठौर हाथ में डंडा लेकर मारपीट भी करने लगे. जिसका वीडियो वायरल हो गया है.
वायरल वीडियो: फर्जी आधार कार्ड से भारत में दाखिल हो रहीं नेपाली महिलाएं
पुलिस कर रही जांच
किशन सिंह राठौर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आंदुल गांव में रहने वाले देव सिंह और उसके बेटे मनोज राठौर के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.