गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा के दुबटिया तिराहे पर यातायात विभाग ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. आभियान के दौरान चालकों में हड़कंप मचा रहा. जांच के दौरान वाहनों के सभी कागजातों की जांच की गई. कई वाहनों के चालान भी काटे गए.
वाहन चालकों को किया गया जागरूक
आए दिन हो रहे सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच अभियान चला रही है. नवगाठित जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही की पुलिस वाहन चालकों को जागरुक करने के लिए कई कार्यक्रम भी चला रही है.
वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई
वाहन चालकों को पहले नाटक-नुक्कड़ के जरिये जागरूक किया गया और समझाइस भी दी गई. अब जिले की यातायात पुलिस लापरवाही के साथ वाहन चलाने वालों के पर चालानी कार्रवाई भी कर रही है. पेंड्रा के दुबटिया तिराहे में यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग किया. जांच के दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना बीमा और बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वाले लापरवाह बाइक चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. मालवाहक गाड़ियों में सवारी बिठकर यात्रा कराने वालों का भी चालान काटा गया.